हाथरस वाले बाबा के बाद अब, करेरा वाले आनंद गुप्ता उर्फ़ यक्ष बाबा का खुला काला चिट्ठा: बीड़ी से लेकर शबाब तक का है आदी। 

यक्ष बाबा उर्फ़ आनंद गुप्ता अपने कल्ट में किसी गांव वाले को नहीं आने देता। आनंद गुप्ता बाबा को लगता है कि कोई करेरा गांव का आदमी अगर उसके कल्ट को जान गया तो वो उसका  सारा भेद खोल देगा।
Written by: Nandani Rathore

करेरा वाले आनंद गुप्ता उर्फ़ यक्ष बाबा का खुला काला चिट्ठा: बीड़ी, गुटखा से लेकर शबाब तक का है आदी।

कौन हैं आनंद गुप्ता उर्फ़ यक्ष बाबा?

न्यूज़लाइवनाउ-नई दिल्ली: हाथरस वाले बाबा की तर्ज़ पर, बिना भगवे कपडे पहने, करेरा का आनंद गुप्ता भी अपना बाबागिरी और तंत्र-मन्त्र ठगी का रैकेट चलता है। खुदको यक्ष बाबा कहता है और यक्ष का अवतार बताता है। लोगो को गुमराह करने के लिए अपने को तांत्रिक, गुरुओं का भक्त और सच्च के लिए लड़ने वाला बताता है। बदलते मौसम की तरह कभी स्वयं को कभी आस्तिक, कभी नास्तिक, कभी तर्कशील बताने वाला मध्यप्रदेश के करेरा गांव, ज़िला शिवपुरी के रहने वाले बलात्कारी, ठग ‘आनंद गुप्ता’ को पुलिस गिरफ्तार कर जेल में घुसेड़ चुकी है। ज़मानत पर बाहर आ कर, अब कोर्ट का चक्कर लगा रहा है। अब दूसरी बार फिर जेल जाने के आसार बने हुए हैं। आरोप है कि इसकी पत्नी इस से परेशान हो कर किसी दूसरे पुरुष के साथ भाग खड़ी हुई। फिर रो-रो का अपनी पत्नी को वापिस लाया और उस दूसरे पुरुष पर झूठा POCSO का केस डाल दिया। किस्मत का खेल देखो! अब इस पर खुद POCSO लग गया है। विगत कुछ वर्षों से ये आनंद गुप्ता! कभी यक्ष बाबा, कभी क्रिप्टो फ्राड, कभी धर्म गुरु-बाबा, कभी नास्तिक, कभी विचारक, कभी तर्कशील, कभी दर्ज़ी, कभी दुकानदार, कभी कार्टूनिस्ट आदि बन कर लोगों को मूर्ख बना कर लूट रहा है।

धार्मिक लोगों को मूर्ख बनाने के लिए, कभी धोती बेचने का धंधा शुरू किया, तो कभी कौलिक नाम से सोशल मीडिया में ऑनलाइन धोती-माला का धंधा शुरू किया। कई नामों, कई LOGOS बदल कर लोगों को मूर्ख बनाना इसका धंधा है। इसका एक नाम कांची भी है। ये खुदको कांची भाई कहलवाता है और गुंडई की दुकान भी चलता है। आप इसकी हरकतों से इसकी आपराधिक छवि को साफ़ देख सकेंगे। दर्ज़ी की दूकान की आड़ में उक्त आनंद गुप्ता करेरा वाले दर्ज़ी ने कथित रूप से धीरे-धीरे ऑनलाइन उगाही का धंधा भी शुरू कर दिया।

लेकिन जैसे ही इसका भाड़ा फोड़ हुआ, तो ये फरार हो कर अण्डरग्राउण्ड हो गया। लेकिन अपराधी यक्ष बाबा कब तक बचता? पुलिस ने इसे धर-दबोचा और जेल में घुसेड़ दिया। ये धर्म गुरुओं को बदनाम करता हुआ और ब्लैकमेल करता हुआ पाया गया। इसके जेल जाने के बाद से जब मामले ने तूल पकड़ा तो अब बहुत से लोगों ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ‘यक्ष बाबा धाम’ नाम से काले जादू और वशीकरण की दूकान चलाने वाला करेरा, शिवपुरी, मध्य प्रदेश का ‘तांत्रिक बाबा’ ‘आनंद कुमार गुप्ता उर्फ़ यक्ष तांत्रिक’ अब जेल की  हवा खा कर ज़मानत पर बाहर आया है। बाहर आते ही इसने अपने अवैध धंधे फिर से शुरू कर दिए हैं। ‘महिलाओं का यौन शोषण’ करने वाला उक्त ‘पाखंडी’, इस बार एक ‘नाबालिग बच्ची’ के ‘यौन शोषण’ के मामले में गिरफ्त में आया है। उक्त अपराधी ‘तांत्रिक बाबा आनंद गुप्ता यक्ष’ आसाम-बंगाल’ के ‘काला जादू’ का माहिर होने का दावा करता है। ‘यक्ष बाबा धाम करेरा’ शिवपुरी, मध्य प्रदेश नाम से खुद को मौखिक रूप से प्रचारित भी करता है।

“एजेंटों से अपनी तारीफ करवाता है यक्ष बाबा”


करेरा निवासियों ने बताया कि पहले गपोड़ी था, जैसे-जैसे समय बीतता गया वैसे-वैसे आनंद गुप्ता खुद को यक्ष बाबा और गुरु के रूप में स्थापित करने में जुट गया। अपने एजेंटों को देश के दूसरे राज्यों में भेजकर वहां अपना गुणगान कराने लगा। धीरे धीरे करके यक्ष बाबा ने अपनी खुदकी गुर्गों की फौज भी तैयार कर ली। भोली-भाली जनता इनके द्वारा तैयार किए गए एजेंटों से यक्ष बाबा की महिमा का ऐसा गुनगान सुनते थे कि वो जनता इन्हें तर्कशील बाबा की तरह देखने लगी।  

“नशे और लड़कियों का आदी है यक्ष बाबा”


उन्होंने आगे बताया कि आनंद गुप्ता उर्फ़ यक्ष बाबा हमेशा महिलाओं और लड़कियों की फिराक में रहता है। जिन्हें ये अपनी शिष्या बताता है। वो इन लड़कियों से गलत काम भी करवाता है। साथ ही यक्ष बाबा बीड़ी, सिगरेट, गुटखा और शराब का भी आदि है। ये बाबा नहीं बल्कि पाखंडी बाबा है। इस यक्ष बाबा उर्फ़ आनंद गुप्ता करेरा वाले को जब ये लगा कि अब वह फंस सकता है, तो उसने अपने सारे काले धंधे कहीं और शिफ्ट कर लिए हैं। ताकि पुलिस-प्रशासन को चकमा दे सके। यह बाबा पहले एक बार जेल भी गया है। इस बाबा ने पहले एक नाबालिग को धमकाया था और बाद में फिर नाबालिग लड़की से यौन अपराध किया। उसी केस में यक्ष बाबा उर्फ़ आनंद गुप्ता करेरा वाला जेल भी गया है।

“यक्ष बाबा ने बंद किये अपने ऑनलाइन और ऑफलाइन आश्रम”


आज यक्ष बाबा के एजेंट इतने हैं कि वो लोगों को इतना भ्रमित करके रखा है कि बाबा जो भी गलत काम करता है, उसे उनके एजेंट सही करके बताते हैं। बाबा के साथ उसकी पत्नी उसके षड्यंत्र में लिप्त है। यक्ष बाबा के साथ काफी बड़े-बड़े लोग शामिल है। बाबा आनंद गुप्ता करेरा वाला पैसा कहां से लता है ये किसी को पता नहीं है। जैसे ही इस बाबा पर केस हुआ, इसने तुरंत अपनी अपराध की दुनिया के सारे धंधे अचानक से बंद कर दिए और सबूत मिटने में जुट गया। इस यक्ष बाबा पर किसी का ध्यान न जाए इसलिए ये दूसरों पर आरोप लगता फिरता है।

“यक्ष बाबा बनाना चाहता है अपनी फोर्स “


यक्ष बाबा अपने धंधे में किसी गांव वाले को नहीं आने देता। फ़र्ज़ी बाबा को लगता है कि कोई गांव का आदमी अगर उसके साथ रहने लगा, तो वो उसका  सारा भेद खोल देगा। आनंद गुप्ता बाबा ने अपनी ऑनलाइन फोर्स बनाई हुई है जिन्हें वो अपना शागिर्द मनाता है और उसका साथ देने के लिए प्रेरित करता है। यक्ष बाबा मोडरें कपडे इसलिए पहनता है क्योंकि वह खुदको पढ़ा-लिखा तर्कशील और मॉर्डन बताना चाहता है। वो खुदको यक्ष बताना चाहता है। यक्ष बाबा का ये सब एक ढोंग है। काफी लोग इसके बारे में जान चुके थे तो वो इससे अलग हो गए।  

ये भी पढ़े: मध्य प्रदेश: शिवपुरी जनपद के करेरा का ‘आनंद गुप्ता’ उर्फ़ ‘यक्ष’ उर्फ़ ‘कांची भाई’ गिरफ़्तार।

“दूसरों के नाम पर यक्ष बाबा ने खोले हैं कई फेक सोशल मीडिया अकाउंट “
इसके पास इतने सोशल मीडिया फेक अकाउंट्स हैं जिसकी गिनती नहीं है। ये दूसरे के नाम पर भी फेक सोशल मीडिया अकाउंट्स खोल देता हैं। इस बाबा ने अपने नाम पर कोई कोई बड़ी प्रोपेर्टी नहीं रखी है ताकि खुदको गरीब और बेचारा दिखा कर लोगों को मूर्ख बना सके। ये धंधे भी दूसरों के नाम पर करता हैं। आज करेरा की बदनामी का कारन यही यक्ष बाबा बना हुआ है और इसका छिपा हुआ कलियुग कल्ट। इसका कलियुग कल्ट बड़े ही शातिराना तरीके से काम करता है। ये लोग किसी एक धर्म गुरु को चुन लेते हैं और उसको कल्कि घोषित कर देते हैं। फिर खुदको कलियुग मान कर उसको धमकाते और उगाही करते हैं। बदनामी की डर से धर्म गुरु या संगठन झुक जाते हैं। इस तरह अगले शिकार की तलाश फिर शुरू हो जाती है। लोगो को ये कहता है कि कलियुग का साथ दो, कलियुग तुम्हारी साड़ी मनोकामनाएं पूरी भी करेगा और तुमको ऊँचा भी उठाएगा। इस यक्ष बाबा के पास ना तो कोई शक्ति है ना ही इसके पास कोई चमकत्कार है। इसके एजेंटों ने भ्रमजाल फैलाकर इसका एक कलियुग कल्ट नाम का साम्राज्य खड़ा किया है। जिसमें हर दिन ये लोगों को शिकार बनाता है। लोगों को झूठ परोसता है और धर्म के प्रति, धर्म गुरुओं के प्रति नफ़रत भरने का काम करता है। लेकिन अब उक्त आनंद गुप्ता उर्फ़ यक्ष बाबा का POCSO मामले में जल्द जेल जाना तय है। 

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

Comments are closed.