रोहित और हार्दिक आईपीएल में लगातार हो रहे हैं फेल, टीम इंडिया से हार्दिक पांड्या को रखना चाहते थे दूर

न्यूज़लाइवनाउ – भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 30 अप्रैल को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चार रिजर्व खिलाड़ियों के साथ 15 सदस्यीय टीम इंडिया का एलान किया था. टूर्नामेंट के लिए रोहित शर्मा को कप्तान और हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाया गया. लेकिन अब विश्व कप स्क्वॉड को लेकर बड़ खुलासा हुआ है, जिसमें बताया गया कि कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर हार्दिक पांड्या को टीम में लेने के पक्ष में नहीं थे.

सामने आई रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ, जिसमें बताया गया कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया में नहीं लेना चाहते थे.

आईपीएल 2024 में लगातार फेल हो रहे

‘दैनिक जागरण’ की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया कि रोहित शर्मा और अजीत अगरकर टी20 वर्ल्ड कप के लिए हार्दिक पांड्या को 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं करना चाहते थे. आगे बताया गया कि दबाव में हार्दिक को टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुना गया. इसके अलावा इस बात का भी खुलासा किया गया कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा इस फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं.

ये भी पढ़े: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ हाशिम अमला ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की, बताया कैसे खूबसूरत तकनीक के साथ करते हैं ‘क्लासिकल’ बैटिंग

बता दें कि रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या आईपीएल 2024 में लगातार फेल हो रहे हैं. मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से अब तक सिर्फ एक शतक निकला है. उसके अलावा वह पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं. रोहित ने 13 मैचों 29.08 की औसत और 145.42 के स्ट्राइक रेट से 349 रन बना लिए हैं. इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक शतक ही लगाया है, जबकि हिटमैन के बल्ले से कोई अर्धशतक नहीं निकला है. रोहित ने पिछली 6 पारियों में 20 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं किया है.

वहीं हार्दिक पांड्या की बात करें तो उन्होंने भी कुछ खास नहीं किया है हार्दिक ने 13 मैचों में 18.18 की औसत और 144.93 के स्ट्राइक रेट से 200 रन बना लिए हैं. उनके बल्ले से कोई शतक या अर्धशतक नहीं निकला. उनका बेस्ट स्कोर 46 रनों का रहा है. इसके अलावा बॉलिंग करते हुए हार्दिक ने 13 मैचों में 11 विकेट चटकाए हैं. उनका बेस्ट 3/31 का रहा है.

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

Comments are closed.