सितारों ने जम कर उड़ाया था Karan Johar का मजाक उन्ही के शो Koffee With Karan में

न्यूज़लाइवनाउ – कुछ सितारों ने Karan Johar का उन्हीं के शो Koffee With Karan में पहुंचकर जमकर मजाक उड़ाया था.

Karan Johar ना सिर्फ बॉलीवुड में अपनी भव्य फिल्मों के लिए जाने जाते हैं बल्कि उन्होंने एक स्थापित फिल्ममेकर के तौर पर अपनी पहचान इंडस्ट्री में कायम की है. वहीं फिल्मों के साथ अक्सर करण अपने शो कॉफी विद करण को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. जहां बी-टाउन के कई सितारों ने शिरकत की है.

लेकिन कई बार ऐसा हुआ है कि करण को उनके ही शो पर अपना मजाक उड़ते देखना पड़ा. दरअसल कई बार सितारे करण के सवालों पर करारा तंजभरा पलटवार करते दिखे हैं. आज ऐसे ही कुछ दिलचस्प सितारों के किस्से आपको बताएंगे.

कई मौकों पर Kangana Ranaut Karan Johar पर तंज कसती दिखती हैं

कंगना रनौत और करण जौहर के बीच का तनाव तो जगजाहिर है. ऐसे ही एकबार तब हुआ जब करण के शो पर आई कंगना से उन्होंने कुछ ऐसा पूछ लिया कि कंगना ने पलटकर तीखा जवाब दिया.

Karan Johar

दरअसल करण जौहर ने कंगना से सवाल पूछा कि इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा चुगली कौन करता है. कंगना ने चुप्पी साधी और उंगली से करण की तरफ इशारा कर दिया. इस पर शो में हर कोई जोर जोर से करण पर हंसने लगा.

Ranveer Singh ने Karan Johar को जवाब दिया था कि क्या आप फेसबुक हैं?

एक बार रणवीर सिंह को करण ने अपने शो पर बुलाया था. इस दौरान बातचीत में करण ने रणबीर से कुछ ऐसा अटपटा पूछ लिया कि वो तैश में आ गए.

दरअसल करण ने रणवीर सिंह से उनके रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में सवाल पूछ लिया था. इस पर रणवीर ने जवाब दिया था कि क्या आप फेसबुक हैं, जिसको मुझे अपने रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में बताना जरूरी है.

Farah Khan ने उड़ाई Karan Johar की खिली

ऐसे ही एक बार शो पर आई फराह खान से भी रणवीर ने अजीब सवाल कर दिया था. जिसे लेकर फराह गुस्सा हो गई थीं. दरअसल करण ने फराह से रिलेशनशिप के बारे में सवाल पूछा था.

Karan Johar

इसके बाद उन्होंने करण को लंबा चौड़ा पाठ पढ़ा दिया था. दरअसल कहा जाता है कि एक बार करण ने फराह को प्रपोज भी किया था. इसी को लेकर फराह ने करण को शो पर ही सबक सिखा दिया था.

Abhishek Bachchan ने फसाया Karan Johar को रैपिड फायर में

वहीं एक बार शो पर आए अभिषेक बच्चन को करण ने रैपिड फायर सेक्शन में फंसाने की कोशिश की थी. उन्होंने अचानक करण से पूछा था कि इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा गॉसिप कौन करता है.

तो इसके जवाब में अभिषेक ने फौरन कहा था कि ये आप ही हैं जो ऐसा करते हैं.

Comments are closed.