इंग्लिश पढ़ेंगे छात्र तो होगा निष्कासन, दारुल उलूम ने छात्रों के लिए नया फरमान जारी
सहारनपुर के देवबंद स्थित दारुल उलूम ने मदरसा छात्रों के लिए एक तुगलकी फरमान जारी किया है। इस फरमान के सामने आने के बाद हर कोई हैरान है। दरअसल, दारुल उलूम के शिक्षा विभाग ने जो फरमान जारी किया है उसके मुताबिक, अब कोई भी मदरसा छात्र इंग्लिश नहीं पढ़ सकेगा। स्पष्ट कहा गया है कि आदेश न मानने वाले छात्र के विरुद्ध सीधे निष्कासन की कार्रवाई की जाएगी।
(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): सहारनपुर के देवबंद स्थित दारुल उलूम ने मदरसा छात्रों के लिए एक तुगलकी फरमान जारी किया है। इस फरमान के सामने आने के बाद हर कोई हैरान है। दरअसल, दारुल उलूम के शिक्षा विभाग ने जो फरमान जारी किया है उसके मुताबिक, अब कोई भी मदरसा छात्र इंग्लिश नहीं पढ़ सकेगा। स्पष्ट कहा गया है कि आदेश न मानने वाले छात्र के विरुद्ध सीधे निष्कासन की कार्रवाई की जाएगी।
दारुल उलूम में शिक्षा ग्रहर करने के दौरान अगर कोई छात्र इंग्लिश या किसी अन्य भाषा की पढ़ाई करता है तो उसे मदरसे से निष्कासित कर दिया जाएगा। शिक्षा विभाग के प्रभारी मौलाना हुसैन हरिद्वारी ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि संस्था में शिक्षा ग्रहण करने के दौरान छात्रों को अन्य किसी शिक्षा जैसे अंग्रेजी आदि की अनुमति नहीं होगी।
अगर कोई छात्र इस अमल को करते पाया जाता है या फिर गुप्त रूप से उसकी इसमें संलिप्तता मिलती है तो उसका निष्कासन कर संस्था से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। इसके साथ ही आदेश में यह भी कहा गया है कि अगर कोई छात्र पढ़ाई के दौरान कक्षा के बजाए कमरे में पाया जाता है या उपस्थिति दर्ज कराकर कक्षा के समाप्त होने से पहले ही वह चला जाता है तो ऐसे छात्र के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। प्रबंधन के इस नए आदेश से उन छात्रों में बेचैनी पैदा हो गई है जो बेहतर भविष्य के लिए दारुल उलूम में शिक्षा ग्रहण करने के साथ साथ इंग्लिश या कंप्यूटर आदि के कोर्स करते हैं।
दो दिन पूर्व मस्जिद रशीदिया में आयोजित इजलास में दारुल उलूम के सदर मुदर्रिस और जमीयत उलमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने इस मामले में छात्रों को नसीहत की थी। साफ कहा था कि मदरसा हमारा दीन है, हमारी दुनिया नहीं। इसलिए पहले अच्छे आलिम-ए-दीन बने और उसके बाद डॉक्टर, इंजीनियर या वकील बनें। क्योंकि दो किश्तियों की सवारी हमेशा नुकसानदायक साबित होती है।
Comments are closed.