(न्यूज़लाइवनाउ -Tanaaz Irani) Tanaaz Irani सोशल मीडिया में अपने फंस से कनेक्टेड रहने के बाद एक्ट्रेस ने अपना दर्द बताय अपने फंस को कहा की, ‘कैसे पीठ का दर्द उन्हें परेशान कर रहा है’.
Tanaaz Irani का स्वास्थ्य कमजोर पड़ा
तनाज ईरानी न सिर्फ टीवी की दुनिया में बल्कि फिल्मों में भी एक जाना-माना चेहरा रही हैं. एक्ट्रेस कहो ना प्यार है, मेरे यार की शादी है, दीवानगी और कई अन्य ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिस्सा रही हैं. फिलहाल तनाज सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के रोमांस ड्रामा ‘बरसातें – मौसम प्यार का’ में बीना की भूमिका निभाती नजर आ रही हैं.
तनाज के बारे में यह बात कम ही लोग जानते होंगे कि करीब एक साल पहले उनकी पीठ में चोट लगी थी, जिसके कारण उन्हें काम से ब्रेक लेना पड़ा था. उस बुरे दौर के बारे में बात करते हुए तनाज़ ने कहा, “मैंने इसके बारे में बात नहीं की है क्योंकि मैं दया हासिल नहीं करना चाहती थी. अगर उस स्थिति में कोई मेरी मदद नहीं कर सकता है तो मैं इसे शेयर नहीं करना चाहूंगी” . इसलिए मैंने सोशल मीडिया पर भी कुछ नहीं डाला’.
एक्ट्रेस ने कहा- ‘मेरे पति बख्तयार, मेरे बच्चे, परिवार के अन्य सदस्य और मेरे करीबी दोस्त मेरी काफी मदद की. उन्होंने हमेशा मुझे बेहतर महसूस कराने की कोशिश की. मेरे पति ये चुटकुले सुनाते थे और इससे मुझे कठिन समय में वास्तव में मदद मिली. उन्होंने मुझे कभी हार नहीं मानने दी.
Tanaaz Irani चलने तक में हुई असमर्थ
अपना टाइम भी आएगा एक्ट्रेस ने आगे कहा, मेरी पीठ में लगातार ऐंठन होती रहती थी. लंबे समय तक काम करने और लगातार हील्स पहनने के कारण मुझे L4 और L5 स्लिप डिस्क की समस्या हो गई. मैं चलने में असमर्थ थी और कुछ देर के लिए छड़ी का सहारा लेना पड़ा. वह बहुत कठिन दौर था, लेकिन धीरे-धीरे चीजें बेहतर होने लगीं और फिजियोथेरेपी से मैंने वापसी की.
तनाज अब काम पर वापस लौट आई हैं और उनके फैंस उन्हें स्क्रीन पर वापस देखने के लिए सबसे ज्यादा एक्साइटेड हैं.
Comments are closed.