उमेश पाल हत्याकांड में शामिल उस्मान, पुलिस एनकाउंटर में ढेर
उमेश पाल हत्याकांड में शामिल एक और शूटर को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है । सूत्रों के अनुसार उसका नाम विजय उर्फ उस्मान था। इसी ने पहली गोली उमेश पाल और सिपाही को मारी थी।
(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): उमेश पाल हत्याकांड में शामिल एक और शूटर को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है । सूत्रों के अनुसार उसका नाम विजय उर्फ उस्मान था। इसी ने पहली गोली उमेश पाल और सिपाही को मारी थी। कौंधियारा में क्राइम ब्रांच से हुई मुठभेड़ में घायल शूटर को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई। उस्मान के एनकाउंटर पर देवरिया के भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने ट्वीट किया। भाजपा विधायक ने कहा- “कहा था ना कि मिट्टी में मिला देंगे !! उमेश पाल और संदीप निषाद पर पहली गोली चलाने वाला खूंखार हत्यारा उस्मान भी आज पुलिस मुठभेड़ में ढेर”।
भाजपा सांसद रवि किशन ने ट्वीट कर कहा-“पूज्य महाराज योगी आदित्यनाथ जी ने कहा था ना कि मिट्टी में मिला देंगे। उमेश पाल और संदीप निषाद पर पहली गोली चलाने वाला खूंखार फ़रार हत्यारा उस्मान भी आज यूपी पुलिस द्वारा एनकाउंटर में ढेर।”
गौरतलब है कि रविवार को सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डा. राजपाल कश्यप ने प्रेस वार्ता में भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा था। उमेश पाल और दो सिपाहियों की दिनदहाड़े हुई हत्या यह साबित करती है कि प्रदेश में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। 10 दिन बीतने के बाद भी इस तिहरे हत्याकांड के शूटरों को पकड़ पाने में सरकार विफल साबित हुई है।