उत्तर प्रदेश के बीजेपी विधायक नंदकीशोर गुर्जर ने किया हंगामा, भड़के पुलिस पे

(न्यूज़लाइवनाउ-Uttar Pradesh) उत्तर प्रदेश के बीजेपी विधायक नंदकीशोर हालही में हुए अपनी सरकार से नाराज़ और पुलिस पे भड़क।

गुरुवार को हो रही कलश यात्रा के दौरान पुलिस ने लॉउड स्पीकर पे रोक लगाई जिससे नंदकीशोर गुर्जर और उनके समर्थक भड़क गए और वहा खूब जमकर किया हंगामा। पुलिस का कहना है की कलश यात्रा की परमिशन थी नहीं उनको फिर भी उन्होंने यात्रा निकाली।

ये भी पढ़े: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 22 माओवादी और 1 सुरक्षाकर्मी मारे गए

हंगामे के दौरान नंदकीशोर गुर्जर के कपडे तक फट गए। नंदकीशोर ने कहा की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चीफ सेक्रेटरी और कमिश्नर को सजा दे नहीं तो वे अन्न-शन्न पे बैठ जाएंगे वही फटे हुए कपडे पहन कर और वही सो जाएंगे। उन्होंने आगे कहा की जब तक सजा नहीं मिलेगी तब तक वे वही रहेंगे फिर भले ही उनकी जान चली जाए वे वहा से नहीं उठेंगे।

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

Comments are closed.