(न्यूज़ लाइव नाउ – क्राइम): उत्तर प्रदेश के कानपुर में कृष्णा फूड्स के यहां छापामार कार्रवाई की कड़ी में इंदौर और देवास में भी इनकम टैक्स उत्तर प्रदेश की सर्चिंग चल रही है। इंदौर के 14/1,एक न्यू पलासिया प्रिंस स्क्वायर के पहली मंजिल के फ्लैट नंबर फ्लैट नंबर 102 और 202 जीडी बाहेती के यहां दो अलग-अलग टीम में में छानबीन कर रही हैं। इसके लिए लोकल पुलिस को साथ में लिया गया है। बताया जाता है कि जीडी बाहेती की मक्सी रोड देवास स्थित जीडी फूड्स की एक यूनिट है जबकि इंदौर में निवास है।
Comments are closed.