ओडिशा में BJP नेता की हत्या मामले में BJD के पूर्व विधायक बिक्रम पांडा गिरफ्तार, मुख्यमंत्री माझी ने दिया सख्त कार्रवाई का भरोसा
(न्यूज़लाइवनाउ-Odisha) बीजेपी नेता और अधिवक्ता पीताबश पांडा की हत्या के बाद पूरे राज्य में वकीलों ने कामकाज ठप कर दिया है। पुलिस ने बीजद (BJD) के पूर्व विधायक समेत कुल 10 लोगों को हत्या से जुड़ी साजिश में गिरफ्तार किया है।
ओडिशा के बेरहामपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक और बीजू जनता दल के गंजाम जिला अध्यक्ष बिक्रम पांडा को बीजेपी नेता व वकील पीताबश पांडा की हत्या के आरोप में हिरासत में लिया गया है। राज्य पुलिस ने बुधवार (22 अक्टूबर 2025) को इस गिरफ्तारी की पुष्टि की। गिरफ्तारी के बाद बीजद समर्थकों ने भारी विरोध प्रदर्शन भी किया।
यह हत्याकांड 6 अक्टूबर की रात घटित हुआ था, जब दो बाइक सवार बदमाशों ने बेरहामपुर स्थित पीताबश के घर के पास गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। पीताबश राज्य बार काउंसिल के सदस्य थे, और उनकी हत्या से प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर भारी असंतोष फैल गया है।
पुलिस के अनुसार, बिक्रम पांडा को मंगलवार (21 अक्टूबर 2025) देर रात उनके गजपतिनगर स्थित आवास से आपराधिक साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही, पुलिस ने बेरहामपुर के पूर्व मेयर शिबा शंकर दास, एक पूर्व पार्षद और 9 अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है। सभी को बुधवार को स्थानीय अदालत में पेश किया गया।
4 मुख्य आरोपी अब भी फरार
इस मामले में शामिल चार अभियुक्त अभी भी फरार बताए जा रहे हैं, जिनमें हमले को अंजाम देने वाले हमलावर भी शामिल हैं। जांच में सामने आया है कि इस हत्या के पीछे निजी रंजिश, राजनीतिक प्रतिस्पर्धा और आर्थिक विवाद जैसी वजहें हो सकती हैं। पुलिस ने बताया कि हत्या में उपयोग किए गए हथियार गंजाम-पुरी तटीय इलाके से बरामद किए गए हैं।
मुख्यमंत्री माझी का बयान — “अपराधियों को मिलेगी उदाहरण स्वरूप सजा”
पीताबश पांडा की हत्या ने राज्य की मौजूदा भाजपा सरकार के लिए कानूनी और राजनीतिक दोनों मोर्चों पर दबाव बढ़ा दिया है। बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने इस मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) गठित करने की मांग की है और समयबद्ध जांच की बात कही है।वकीलों के व्यापक विरोध के बीच मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा है कि सरकार दोषियों को ऐसी सजा दिलाएगी जो भविष्य में किसी अपराधी के लिए नजीर साबित होगी।
Comments are closed.