Uttarakhand Pauri Accident: बारातियों से भरी बस 500 मीटर गहरी खाई में गिरी, अब तक 25 की मौत, SDRF ने रातों -रात 21 लोगों को बचाया
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): मंगलवार को देर शाम को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में बारातियों से भरी बस 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई है. बस हरिद्वार जिले के लालढांग से बारात लेकर पौड़ी के बीरोंखाल गांव जा रही थी. बस में 40-50 लोग सवार थे। बस अनियंत्रित होकर पूर्वी नयार नदी की घाटी में गिर गई। हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई है। अभी तक 21 लोगों की जान पुलिस और SDRF टीम द्वारा बचाया गया है. घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने इसकी पुष्टि की है। डीजीपी ने बताया, “पौड़ी गढ़वाल के बीरोंखाल इलाके में बीती रात हुई बस दुर्घटना में 25 लोगों की मृत्यु हो गई है. पुलिस और SDRF ने रातों-रात 21 लोगों को बचाया. घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.हम सभी सुविधाएं दुर्घटनास्थल तक पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। बचाव अभियान में स्थानीय ग्रामीण भी मदद कर रहे हैं।