यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की रूस से युद्ध शुरू होने के बाद पहली विदेश यात्रा पर अमेरिका पहुंचे। साल 2023 साबित होगा टर्निंग प्वॉइंट, झुकने का सवाल ही नहींं

(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की रूस से युद्ध शुरू होने के बाद पहली विदेश यात्रा पर अमेरिका पहुंचे। जहां वे अमेरिकी राष्ट्रपति से मिले। व्हाइट हाउस में इस मुलाकात के बाद US प्रेसिडेंट जो बाइडेन ने कहा कि यूक्रेनियन दुनिया के सामने आदर्श रख रहे हैं।  फरवरी में रूसी आक्रमण के बाद जेलेंस्की की यूक्रेन के बाहर यह पहली यात्रा होगी और अमेरिका की उनकी दूसरी यात्रा होगी । इससे पहले मंगलवार को, अमेरिकी सांसदों ने रूस के खिलाफ अपनी लड़ाई में यूक्रेन को लगभग 50 बिलियन डॉलर की आपातकालीन सहायता प्रदान करने के लिए एक समझौते की घोषणा की । इसके साथ, इस प्रयास में यूक्रेन को दी जाने वाली कुल अमेरिकी सहायता 100 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है । कई रिपब्लिकन यूक्रेन की बढ़ती सहायता का विरोध करते रहे हैं और अब उनके पास इसे कम करने का अवसर होगा ।

जेलेंस्की ने फरवरी से विदेश यात्रा नहीं की है, लेकिन दुनिया भर में वीडियो कांफ्रेस के दौरान शामिल हुए हैं, जिसमें अमेरिकी कांग्रेस, कई पश्चिमी देशों की संसद और संयुक्त राष्ट्र, महासभा और सुरक्षा परिषद दोनों शामिल हैं । वह अपने देश के युद्ध प्रयासों को बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास में लगे हुए हैं ।  इस बीच बाइडेन प्रशासन ने घोषणा की कि वह यूक्रेन को 1.85 बिलियन अमेरिकी डॉलर की सैन्य सहायता प्रदान करेगा। इसमें पैट्रियट मिसाइल बैटरी के लिए धन मुहैया कराना भी शामिल है। इस मदद को 2 भागों में बांटा गया है। इसमें 1 बिलियन डॉलर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की तरफ से दिए गए हैं तो वहीं 850 मिलियन डॉलर यूक्रेन सुरक्षा सहायता पहल (USAI) के जरिए दिए गए हैं ।

हालांकि, बाइडेन ने बाद में यह भी कहा, “यह सिस्टम एस्केलेट्री नहीं डिफेंसिव है… हमें अच्छा लगेगा कि वे इसका इस्तेमाल न करें, बस खुद पर हो रहे हमलों को रोकें।” पैट्रियट एयर डिफेंस बैटरी सिस्टम पैकेज में हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम्सख, 30 मोर्टार सिस्टम, 37 कौगर माइन रेसिस्टेंट एम्बुश प्रोटेक्टेड व्हीकल, छह बख़्तरबंद ट्रक, हाई-स्पीड एंटी-रेडिएशन मिसाइल, 2,700 से अधिक ग्रेनेड लांचर और छोटे हथियार, नाइट विजन डिवाइस और ऑप्टिक्स और बॉडी आर्मर शामिल हैं।

बता दें कि बाइडेन प्रशासन ने यूक्रेन को लगभग 20 बिलियन डॉलर की सैन्य सहायता प्रदान की है, जिसमें तोपखाने, गोला-बारूद, NASAMS एयर डिफेंस सिस्टम के लिए युद्ध सामग्री और HIMARS के लिए रॉकेट सिस्टम शामिल हैं ।

व्हाइट हाउस के ओवल में चर्चा के दौरान जहां अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जेलेंस्की और यूक्रेन को दुनिया के लिए आदर्श बताया। वहीं यूक्रेनी राष्ट्रपति ने भी अमेरिकी सपोर्ट की दिल खोलकर तारीफ की। हालांकि इस चर्चा के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाइडेन ने कहा कि यह मीटिंग पुतिन को एक महत्वपूर्ण संदेश भेजती है कि राष्ट्रपति जेलेंस्की और मैं एक साथ हैं।

कॉन्फ्रेंस के दौरान जेलेंस्की ने कहा कि उनके पास रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को भेजने के लिए कोई संदेश नहीं है। जेलेंस्क बोले, “हमारा जीवन नष्ट करने के बाद मैं उन्हें किस तरह का संदेश भेज सकता हूं? वह हमें बर्बाद कर रहे हैं। रूस को लोगों, यूरोप और आजाद दुनिया के खिलाफ जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।”

Leave A Reply