जरीफ अंसारी ने PAC के रिटायर्ड दलित दारोगा को दिनदहाड़े फावड़े से काटा, दिल को दहला देने वाली घटना CCTV में हुई कैद
हमला 18 मई 2023 को किया गया था। पीएसी के जिस रिटायर्ड दलित दारोगा पर फावड़े से हमला किया गया था, उनकी मौत हो गई है। हमले के बाद जरीफ अंसारी ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया था। सीसीटीवी में दिख रहा है कि वह फावड़े से तब तक हमला करता रहता है जब तक गरीब दास अचेत होकर गिर नहीं जाता है।
(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से दिल दहलाने वाले सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें जरीफ अंसारी को दिनदहाड़े रिटायर्ड दारोगा गरीब दास पर फावड़े से ताबड़तोड़ वार करते देखा जा सकता है। हमला 18 मई 2023 को किया गया था। पीएसी के जिस रिटायर्ड दलित दारोगा पर फावड़े से हमला किया गया था, उनकी मौत हो गई है। हमले के बाद जरीफ अंसारी ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया था। सीसीटीवी में दिख रहा है कि वह फावड़े से तब तक हमला करता रहता है जब तक गरीब दास अचेत होकर गिर नहीं जाता है। घटना मुजफ्फरनगर के सिखेड़ा गाँव की है। एक दुकान पर बैठे रिटायर्ड दारोगा पर जरीफ ने अचानक हमला कर दिया था।
हमले की पूरी घटना दुकान के पास लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। जरीफ ने 17 सेकेंड में गरीबदास पर 9 जानलेवा वार किए। गिरने के बाद भी वह गर्दन और सिर पर वार करता रहा। हमले के बाद जख्मी गरीबदास को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुँचाया। जहाँ से उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया। फिर मेरठ से दिल्ली ले जाया गया। बताया जा रहा है कि गरीबदास के सिर और गर्दन पर गंभीर चोटें लगी थीं, इसलिए उन्हें बचाया नहीं जा सका। इधर हमलवार जरीफ अंसारी ने थाने में सरेंडर कर अपना जुर्म कबूल लिया है।
शुरुआती पूछताछ में जरीफ ने पुलिस को बताया है कि उसकी बीवी से गरीब दास के साथ अवैध संबंध था। इसलिए उसने हमला किया। पुलिस को हत्या में और भी लोगों के शामिल होने का शक है। इस संबंध में एक शख्स को हिरासत में लिया गया है, जबकि एक की तलाश की जा रही है। परिजनों की तरफ से दी गई शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी गई है।
Comments are closed.