अलीगढ़ : यात्रियों से भरी बस गड्ढे में गिरी, कई घायल

राहगीरों व मौके पर पहुंची पुलिस ने यात्रियों को बस से निकाला और अस्पताल पहुंचाया

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : बुधवार की तड़के जलाली क्षेत्र में बुद्ध विहार रोडवेज की अनुबंधित बस पलट गई, जिससे आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस कासगंज से अलीगढ़ आ रही थी। सुबह करीब तीन बजे पिलखना चौराहे और नगला औसाफली के पास एक अन्य बस को ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे गड्ढे में जाकर पलट गई। हादसे के बाद चालक, परिचालक बस छोड़कर भाग गए। राहगीरों व मौके पर पहुंची पुलिस ने यात्रियों को बस से निकाला और अस्पताल पहुंचाया।मंगलवार की देर रात बुद्ध विहार रोडवेज की अनुबंधित बस यूपी 81 टी 2936 कासगंज से रात में ही चली थी। रास्ते में पिलखना चौराहे और नगला औसाफली के पास करीब रात तीन बजे तेज गति से बस को ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई, जिसमें मानपाल सिंह, अशोक कुमार, हुकुम सिंह, भागीरथ व गोवर्धन समेत आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए।घटना के बाद से  चालक-परिचालक बस छोड़कर भाग गए। तभी वहां पास से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलने पर पीआरवी 753 व 761 की पुलिस ने घायलों को सुरक्षित बस से निकाला। इसके बाद जिला अस्पताल पहुंचा दिया। बाकी यात्रियों ने अपने परिचितों को फोन कर दिया।रिश्तेदार व जान पहचान के लोग मौके पर रात में ही आ गए और अपने संसाधनों से घर ले गए। खास बात यह है कि इस रोड पर रात के समय पहले भी घटनाएं हो चुकी हैं। सुरक्षा की दृष्टि से यह रोड सही नहीं है

Leave A Reply