आतंकी हमले बढ़े बलूचिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा में, 9 नवंबर को क्वेटा में एक रेलवे स्टेशन पर विस्फोट में पाक सेना के 14 जवानों सहित 25 लोग मारे गए

(न्यूज़लाइवनाउ-Pakistan) पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान एक बार फिर आतंकी हमले का शिकार हुआ है. इस बार आतंकियों के इस हमले ने पाकिस्तान की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदे वाहन को मलिकेल क्षेत्र में संयुक्त चौकी से टकरा दिया. इस हमले में पाकिस्तानी सेना के करीब 12 जवान मारे गए, जबकि कई घायल हैं. बताया जा रहा है कि आतंकी कुछ सैनिकों के सिर काटकर भी ले गए हैं. हालांकि सेना ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है.पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के अनुसार, “आतंकवादियों ने मंगलवार (20 नवंबर 2024) देर रात बन्नू जिले के मालीखेल क्षेत्र में संयुक्त चौकी पर हमला करने का प्रयास किया, लेकिन चौकी में घुसने के उनके प्रयास को सैनिकों ने प्रभावी ढंग से विफल कर दिया.” पाकिस्तानी सेना ने कहा कि छह आतंकवादी गोलीबारी में मारे गए हैं.

चौकी की दिवार गिरी विस्पोट से

बताया जा रहा है कि इस आत्मघाती विस्फोट के कारण चौकी की दीवार का एक हिस्सा ढह गया और आस-पास के बुनियादी ढांचे को भी नुकसान पहुंचा. हमले में सुरक्षा बलों के 10 सैनिकों और फ्रंटियर कांस्टेबुलरी के दो सैनिकों सहित 12 सैनिक मारे गए. एपी की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी तालिबान के एक अलग गुट, जिसे हाफिज गुल बहादुर ग्रुप के नाम से जाना जाता है, ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. वहीं हमले के बाद पाकिस्तानी सेना का कहना है कि इलाके में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और इस जघन्य कृत्य के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा.”

https://twitter.com/bsarwary/status/1859172588687143233?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1859172588687143233%7Ctwgr%5Eee36101d29ccd16f832fbac7e11ae7af4afc1f61%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fnews%2Fworld%2Fpakistan-12-pakistan-army-soldiers-were-killed-in-khyber-pakhtunkhwa-province-after-suicide-car-bomb-attack-tehreek-e-taliban-2827444

ये भी पढ़े: भारत ने दिया करारा जवाब निज्जर की हत्या की साजिश वाली कनाडा की रिपोर्ट पर

बलूचिस्तान, खैबर-पख्तूनख्वा में हिंसक घटनाओं में पिछले कुछ दिनों में वृद्धि हुई है. इस महीने की शुरुआत में, 9 नवंबर को क्वेटा में एक रेलवे स्टेशन पर हुए विस्फोट में पाकिस्तानी सेना के 14 जवानों सहित 25 लोग मारे गए थे. वहीं इस हमले के बाद बुधवार (21 नवंबर 2024) को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में अलगाववादियों के खिलाफ एक नए सैन्य अभियान की घोषणा की, जो खैबर पख्तूनख्वा की सीमा पर है और प्रमुख चीनी बेल्ट एंड रोड परियोजनाओं का घर है.

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

Comments are closed.