उप राष्ट्रपति चुनाव : सचिन तेंदुलकर और रेखा ने डाले वोट

नई दिल्ली : संसद के सत्र से लगातार अनुपस्थित रहने के आरोपों को झेलने वाले राज्यसभा सांसद सचिन तेंदुलकर और अभिनेत्री रेखा ने शनिवार को उप राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में वोट डाला. उपराष्ट्रपति पद के लिए सत्ताधारी एनडीए के उम्मीदवार एम. वेंकैया नायडू का विपक्ष के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी से मुकाबला है. अपना वोट डालने के बाद मास्टर ब्लास्टर ने कहा कि जब भी चुनाव हो, प्रत्येक नागरिक को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए.

सचिन तेंदुलकर और रेखा राज्यसभा में मनोनीत सदस्य हैं. अक्सर दोनों सत्र से अनुपस्थित रहते हैं जिसे लेकर समय-समय पर अलग-अलग दलों के नेता इन दोनों की सदस्यता वापस लेने की मांग करते हैं.

अपराह्न तीन बजे तक संसद के करीब 97 प्रतिशत सदस्यों ने उप राष्ट्रपति चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सहायक निर्वाचन अधिकारी मुकुल पांडेय ने संवाददाताओं से कहा कि मतदान के लिए योग्य कुल 785 सदस्यों में से 96.94 प्रतिशत (761) ने अपराह्न तीन बजे तक अपने मत डाले.

शुरुआती मतदान करने वालों में पीएम मोदी शामिल

लोकसभा और राज्यसभा के कुल सदस्यों की संख्या (निर्वाचित और राज्यसभा के मनोनीत सदस्यों को मिलाकर) 790 है. दोनों सदनों में दो-दो पद रिक्त हैं. न्यायिक आदेश के बाद भाजपा के एक लोकसभा सदस्य के मतदान पर रोक लगाई गई है. शुरुआती मतदान करने वालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एम वेंकैया नायडू तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ शामिल थे. आदित्यनाथ फिलहाल लोकसभा के सदस्य हैं. प्रधानमंत्री सुबह दस बजे मतदान कक्ष खुलने से पहले ही पंक्ति में आकर खडे़ हो गये थे.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, उनकी पार्टी के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, दीपेंद्र सिंह हुड्डा और सुष्मिता देव ने भी उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान किया. सांसद इस चुनाव में अपनी पसंद के उम्मीदवार के सामने चिन्ह लगाने के लिए विशेष पेन का प्रयोग कर रहे हैं. चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कहा कि मतों की गिनती मतदान का समय खत्म होने के बाद शुरू होगी और नतीजा शाम सात बजे घोषित किया जाएगा. उपराष्ट्रपति चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के निर्वाचित और मनोनीत दोनों तरह के सदस्य मतदान करते हैं.

Leave A Reply