ट्रंप की फोन कॉल्स को सुनते हैं रूस और चीन की ख़ुफ़िया एजेंसीयां
ट्रंप की फोन पर दोस्तों से होने वाली बातचीत भी रूस और चीन सुनते हैं
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हर बात लीक हो रही है। ट्रंप की फोन पर दोस्तों से होने वाली बातचीत भी रूस और चीन सुनते हैं। दरअसल, अमेरिका की खुफिया एजेंसियों की ओर से राष्ट्रपति ट्रंप के फोन कॉल को लेकर एक सनसनीखेज जानकारी सामने आई है। एजेंसी ने दावा किया है कि ट्रंप की फोन पर होने वाली हर बातचीत को चीन और रूस सुनते हैं। ट्रंप के फोन कॉल लीक होने की खबर अमेरिका के अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी है।अखबार ने अमेरिका के मौजूदा और पूर्व अधिकारियों के नाम का खुलासा किए बगैर कहा, ‘चीन के जासूस अक्सर फोन पर होने वाली बातचीत को सुनते हैं और इसका इस्तेमाल ट्रंप के कामकाज को बेहतर तरीके से समझने और प्रशासन की नीतियों को प्रभावित करने के लिए करते हैं।’ अखबार के अनुसार, इसका खुलासा अमेरिकी खुफिया एजेंसी के पूर्व और मौजूदा अधिकारियों ने किया है। अमेरिका और चीन के बीच गहराते व्यापार युद्ध को देखते हुए यह बेहद गंभीर मसला माना जा रहा है।रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप अपने दोस्तों से बात करने के लिए आईफोन का इस्तेमाल करते हैं। अधिकारियों के बार-बार आग्रह के बाद भी वे आईफोन का इस्तेमाल करना बंद नहीं कर रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी एजेंसियों ने राष्ट्रपति ट्रंप से कई बार कहा कि सुरक्षा के लिहाज से लैंडलाइन फोन का इस्तेमाल करें, लेकिन बावजूद इसके वे अपने दोस्तों से बात करने के लिए आईफोन का इस्तेमाल करते हैं। इतना ही नहीं, ट्रंप के अलावा रूस और चीन के जासूस विदेशी अधिकारियों के बीच होने वाली बातचीत को भी सुन रहे हैं। हालांकि इस रिपोर्ट पर व्हाइट हाउस की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।