तलाक के बावजूद भी ऋतिक के करीब हैं सुजैन देखिए तस्वीरें

सुजैन खान का जन्म 26 अक्टूबर 1978 को मुंबई में हुआ था ।वे एक्टर संजय खान की बेटी आैर ऋतिक रोशन की एक्स-वाइफ हैं ।दोनों का 2014 में तलाक हुआ था

  • तलाक के बाद भी ऋतिक के करीब हैं सुजैन, Photos में देखें बॉन्डिंग

    (एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : सुजैन खान का जन्म 26 अक्टूबर 1978 को मुंबई में हुआ था ।वे एक्टर संजय खान की बेटी आैर ऋतिक रोशन की एक्स-वाइफ हैं ।दोनों का 2014 में तलाक हुआ था ।पेशे से सुजैन खान इंटीरियर डिजाइनर हैं ।सुजैन ज्यादातर ऋतिक के साथ अपने रिलेशन को लेकर चर्चा में रहती हैं ।आज चाहे दोनों की राहें जुदा हैं, लेकिन वे अभी भी अच्छे दोस्त हैं ।

    तलाक के बाद भी ऋतिक के करीब हैं सुजैन, Photos में देखें बॉन्डिंग

    तलाक के बाद भी दोनों में मनमुटाव देखने को नहीं मिला ।मुश्किल घड़ी में सुजैन ने हमेशा ऋतिक का साथ दिया है ।जब कंगना और ऋतिक का मामला खबरों में आया था तो सुजैन ने ऋतिक के सपोर्ट में बयान देते हुए कहा था कि वो उनके साथ हैं ।

    तलाक के बाद भी ऋतिक के करीब हैं सुजैन, Photos में देखें बॉन्डिंग
    तलाक के बाद भी ऋतिक के करीब हैं सुजैन, Photos में देखें बॉन्डिंग
     

    ऋतिक-सुजैन की यही बॉन्डिंग देखकर ही उनके दोबारा से साथ आने और शादी करने की अटकलें छाई रहती हैं ।कुछ समय पहले चर्चा थी कि दोनों बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए एक बार फिर शादी के बंधन में बंध सकते हैं । हालांकि, उन्होंने दोबारा शादी करने की खबरों को गलत ही बताया ।

    तलाक के बाद भी ऋतिक के करीब हैं सुजैन, Photos में देखें बॉन्डिंग

    साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ की रिलीज के कुछ दिनों बाद ही ऋतिक ने बचपन की सुजैन से शादी कर ली थी ।

    तलाक के बाद भी ऋतिक के करीब हैं सुजैन, Photos में देखें बॉन्डिंग
    6 / 7

    साल 2014 में दोनों ने 14 साल की शादी तोड़ दिया था. कभी दोनों को बॉलीवुड का आइडल कपल माना जाता था । तभी तो उनके अलग होने की खबर ने सभी को चौंकाया था ।

    तलाक के बाद भी ऋतिक के करीब हैं सुजैन, Photos में देखें बॉन्डिंग

    तलाक से पहले ऋतिक ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ”हम ऐसी स्थिति में पहुंच गए हैं जहां हमारा एक दूसरे से अलग हो जाना ही बेहतर है. झूठे रिश्ते से बेहतर है कि हम दोस्त बन कर रहें ।”

Leave A Reply