नई दिल्ली: बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी से मुस्लिम समाज के पिछड़े वर्ग के लिए सम्मेलन कर उनके लिए काम करने को कहा है. पीएम मोदी ने कहा कि इन तक पहुंचना जरूरी है क्योंकि ये भी सबसे पिछड़े तबके में हैं. इसे लेकर अब दिग्विजय सिंह ने एक के बाद एक ट्वीट करके पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा है. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया है कि मोदी जी देर से आए दुरुस्त आए. यही तो यूपीए सरकार की सच्चर कमेटी ने कहा था, जिसका आपने विरोध किया था.
पिछड़े मुसलमानों के लिए घड़ियाली आंसू बहाने के बजाय उन्हें न्याय दिलवाइए उनकी सुरक्षा करिए अच्छी शिक्षा शासकीय नौकरियां रोजगार दिलवाइए.
इससे पहले कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने ट्वीट के जरिए ही कहा था कि आतंकवादियों और सुरक्षाबलों दोनों तरफ से मारे जा रहे कश्मीर के लोगों का दिल जीतना जरूरी है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय में हालात बिगड़े हैं. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस की पिछली सरकार के वक्त हालात सामान्य हुए थे, लेकिन पीडीपी-भाजपा की मौजूदा सरकार के दौरान हालात बिगड़े हैं. दिग्विजय ने कहा, ‘जिन्होंने अपनी आंखें गंवा दी, जिनका पूरा परिवार मारा गया, वे दोनों तरफ से मारे जा रहे हैं.