देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की रफ्तार एकबार फिर बारिश ने रोक दी है। मुंबई में पिछले कई घंटों से लगातार तेज बारिश हो रही है। वहीं मौसम विभाग 2-3 दिन मुंबई और आसपास के इलाकों में मुसलाधार बारिश होने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के इस अलर्ट के बाद बीएमसी की ओर से कहा गया है कि वह भारी बारिश से उत्पन्न होने वाली हर समस्या से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। उनका कहना है कि हमने कई इलाकों में लोगों को पहले से सचेत कर दिया है।