यूरोपीय सांसदों के डेलीगेशन ने कश्मीर में सेना-सरंपचों से की मुलाकात।
अल्ताफ ठाकुर ने कहा कि प्रतिनिधियों ने भी माना कि कश्मीर में शांति हैं और लोग यहां पर विकास चाहते हैं। हालांकि सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने बताया कि इस दौरान ईयू के प्रतिनिधि मौजूद नहीं थे।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) :यूरोपीय सांसदों का डेलीगेशन इस समय कश्मीर के दौरे पर है। 30 कारों का काफिला, श्रीनगर (Srinagar) का एक पांच सितारा होटल, एक के बाद एक कर कारों से निकलते लोग, कुछ ने अपना चेहरा ढका तो कुछ तेजी से होटल के अंदर चले गए। ये वो लोग थे जो यूरोपियन यूनियन के 23 सांसदों से मिलने मंगलवार को पहुंचे थे। इनमें से ज्यादातर लोग सरपंच, पंच और स्थानीय प्रधान थे। कश्मीर का हाल जानने पहुंचे ईयू के सांसदों से मिलने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि मीडिया से बचते नजर आए। इस बैठक के कुछ ही देर बाद होटल के बाहर एक कार निकली और उसमें भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर और उनके सहयोगी मनजूर भट्ट सवार थे। लोगों ने उन्हें घेर लिया और जब अंदर हुई बातचीत के बारे में उनसे पूछा गया, तो वे काफी सहज दिखे। उन्होंने कहा सभी कुछ ठीक रहा। हमने लिखित में ईयू के प्रतिनिधियों को बताया कि कश्मीर में शांति है और लोग शांत और विकास चाहते हैं। अल्ताफ ठाकुर ने कहा कि प्रतिनिधियों ने भी माना कि कश्मीर में शांति हैं और लोग यहां पर विकास चाहते हैं।