विजय माल्या को भारतीय जेल में मिलने वाली सुविधाओं का CBI ने लंदन की कोर्ट को दिया वीडियो

सीबीआई के मुताबिक, ये वीडियो करीब 8 मिनट का है, जिसमें आर्थर रोड जेल के उस बैरक को दिखाया गया है, जहां विजय माल्या को रखा जा सकता है

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : भारतीय बैंकों से हजारों करोड़ रुपये का कर्ज लेकर ब्रिटेन भागे शराब कारोबारी विजय माल्या के ब्रिटेन से प्रत्यर्पण को लेकर कोशिशें तेज़ हो गई हैं। पिछले दिनों लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने सीबीआई को कहा था कि वो भारत की उस जेल का वीडियो दें जहां माल्या को रखा जाएगा, जिसके बाद सीबीआई ने आर्थर रोड जेल का वीडियो कोर्ट को सौंप दिया है।सीबीआई के मुताबिक, ये वीडियो करीब 8 मिनट का है, जिसमें आर्थर रोड जेल के उस बैरक को दिखाया गया है, जहां विजय माल्या को रखा जा सकता है। वीडियो में दिखाया गया है कि बैरक नंबर 12 में काफी रोशनी है। ये इतनी बड़ी है कि माल्या इसमें टहल भी सकते हैं। बैरक में नहाने की जगह, एक पर्सनल टॉइलट और एक टेलिविजन सेट है। इसमें ये भी कहा गया है कि माल्या को वहां साफ बिस्तर, कंबल और तकिया भी दिया जाएगा।इसके अलावा माल्या को यहां लाइब्रेरी जाने की भी इजाजत होगी। जेल के इस बैरक पर CCTV कैमरों की नज़र रहेगी। 24 घंटे यहां सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। इस वीडियो में दिखाया गया है कि बैरक की खिड़कियों में सलाखें हैं, जिससे अच्छी रौशनी और हवा आती है।बता दें कि किंगफिशर एयरलाइन के पूर्व मालिक माल्या ने धोखाधड़ी और तकरीबन 9000 करोड़ रुपये के धन शोधन के आरोपों में प्रत्यर्पण के भारत के प्रयासों को चुनौती दी हैç वो पिछले साल अप्रैल से गिरफ्तारी के बाद जमानत पर रिहा हैं।

Leave A Reply