मुंबई.‘बिग बॉस-11’ के वीकेंड का वार एपिसोड में होस्ट सलमान खान ने वोटिंग के हिसाब से टॉप-3 कंटेस्टेंट के नाम घोषित किए। इस टॉप-3 लिस्ट की कैटेगरी ब्लॉकबस्टर, सुपरहिट और हिट रही। ऐसे में ब्लॉकबस्टर पोजीशन पर हिना खान, सुपरहिट पर शिल्पा शिंदे और हिट पायदान पर आकाश ददलानी रहे।
– इस टास्क में घर में आईं ‘बिग बॉस-7’ की विनर गौहर खान को इस बात की लिए कन्विन्स करना था कि वे क्यों इस घर में रहने लायक हैं।
– ऐसे में सभी कंटेस्टेंट ने अपने-अपने तरीके से गौहर को समझाने की कोशिश की।
– गौहर के मुताबिक उन्हें सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट आकाश ददलानी लगे। इसीलिए उन्होंने ‘नॉमिनेशन सेफ’ नाम की स्पेशल पावर मिली। हालांकि इसका इस्तेमाल वे कब कर सकते हैं ये बाद में बताया जाएगा।
– शो में एकबार फिर शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता की फाइट देखने को मिली।
– दरअसल शिल्पा किचन में काम कर रही थीं तभी विकास उनसे बात करने की कोशिश करते हुए परेशान करने लगे।
– ऐसे में विकास को चिढ़ाने के लिए शिल्पा कंटेस्टेंट्स से पूछने लगीं क्या वे लोग पार्थ समथान को जानते हैं।
– इस बात पर विकास काफी भड़क गए। विकास कहने लगे क्या मैं सबको बताऊं शिल्पा की शादी क्यों टूटी। हालांकि बाद में उन्होंने पर्सनल लाइफ पर न जाने की बात कही।
– वीकेंड में इस बार ढिंचैक पूजा को घरवालों की सहमति से दोषी मानते हुए ब्लैक बुल पर बिठाया गया।
– इसी के साथ पूजा और सपना चौरी के बीच सुल्तानी अखाड़ा रखा गया। जिसमें सपना विनर बनीं।
– घर में इस हफ्ते सपना, शिल्पा, आकाश और विकास सेफ रहे। वहीं बाकी बचे 4 नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट बेनाफशा, ज्योति, सपना, लव में से कौन इस हफ्ते घर छोड़कर जाएगा। इसकी अनाउंसमेंट रविवार वाले एपिसोड में की जाएगी।