(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आज (शुक्रवार को) सुबह बड़ा धमाका हुआ हैं. जिसमें 19 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 40 लोग इस बम धमाके में घायल बताए जा रहे हैं. हताहतों की संख्या बढ़ने की संभावना है. जानकारी के मुताबिक काबुल के एक शैक्षणिक संस्थान (Kabul Education Centre) में ये विस्फोट हुआ है. तालिबान के प्रवक्ता खालिद जदरान ने कहा कि दशती बारची इलाके में शुक्रवार सुबह यह विस्फोट हुआ. इस इलाके में अधिकतर अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक शिया समुदाय के लोग रहते हैं. पुलिस ने बताया कि हमले की ज़िम्मेदारी लेने को लेकर तत्काल कोई दावा नहीं किया गया है.