अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में भयंकर धमाका,19 लोगों की मौत; 40 घायल

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ):  अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आज (शुक्रवार को) सुबह बड़ा धमाका हुआ हैं. जिसमें 19 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 40 लोग इस बम धमाके में घायल बताए जा रहे हैं. हताहतों की संख्या बढ़ने की संभावना है. जानकारी के मुताबिक काबुल के एक शैक्षणिक संस्थान (Kabul Education Centre) में ये विस्फोट हुआ है. तालिबान के प्रवक्ता खालिद जदरान ने कहा कि दशती बारची इलाके में शुक्रवार सुबह यह विस्फोट हुआ. इस इलाके में अधिकतर अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक शिया समुदाय के लोग रहते हैं. पुलिस ने बताया कि हमले की ज़िम्मेदारी लेने को लेकर तत्काल कोई दावा नहीं किया गया है.

दावा किया जा रहा है कि इसे इस्लामिक स्टेट-खुरासान प्रांत ने अंजाम दिया है कि जिसमें ज्यादातर हजारा और शिया समुदाय के लोगों को निशाना बनाया गया. इससे पहले भी अप्रैल में काबुल के दो शैक्षिक संस्थानों में विस्फोट हुए थे जिसमें छह लोगों की मौत और कई घायल हो गए थे. ये दोनों स्कूल भी काबुल के दश्ते बरची इलाके में स्थित थे.
एनजीओ अफगान पीस वॉच ने ट्विटर पोस्ट में कहा कि एक आत्मघाती हमलावर ने छात्रों के बीच खुद को विस्फोट से उड़ा लिया. शैक्षिक संस्थान के एक सदस्य के हवाले से अफगान पत्रकार ने कहा कि लड़के और लड़कियां एक बड़े क्लासरूम में पढ़ रहे थे. उन्हें तालिबान की ओर से अनिवार्य एक पर्दे से अलग-अलग किया गया था. उन्होंने कहा कि एंबुलेंस ने घायलों को इलाके के कम से कम चार अस्पतालों में पहुंचाया है.

Leave A Reply