अमेरिका ने ईरान के केंद्रीय बैंक के प्रमुख को बताया ‘वैश्विक आतंकी”
एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : ट्रंप प्रशासन ने ईरान के केंद्रीय बैंक के प्रमुख को वैश्विक आतंकी बताया है और उन पर आर्थिक प्रतिबंध लगाए
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : ट्रंप प्रशासन ने ईरान के केंद्रीय बैंक के प्रमुख को वैश्विक आतंकी बताया है और उन पर आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं। अमेरिका के वित्त विभाग ने ईरान के केंद्रीय बैंक के गवर्नर वालियोल्ला शेफ पर आतंकी संगठन हिज्बुल्ला को लाखों डॉलर की आर्थिक सहायता देने का आरोप लगाया है। अमेरिका के इस कदम का मुख्य उद्देश्य ईरान को वैश्विक आर्थिक प्रणाली से दूर करना है।अमेरिका के वित्त विभाग के सचिव स्टीवन मिहनूशील ने बताया कि शेफ को वैश्विक आतंकी घोषित किया गया है। शेफ पर तथाकथित अतिरिक्त गौण प्रतिबंध भी लगाए जा रहे हैं। इसका मतलब यह है कि जो कोई शेफ के साथ कारोबार करेगा, उसे अमेरिकी वित्तीय प्रणाली से बाहर निकाल दिया जाएगा।गौरतलब है कि अमेरिका लगातार ईरान के खिलाफ अपना सख्त रुख जारी रखे हुए है। इसी महीने अमेरिका ने ईरान के साथ परमाणु समझौता तोड़ ही दिया था। व्हाइट हाउस से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कर ईरान के साथ हुए ऐतिहासिक परमाणु समझौते से अमेरिका को अलग होने की घोषणा की थी। हालांकि ट्रंप के इस ऐलान के बाद तुरंत बाद ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा कि उनका देश अमेरिका के बिना भी इस परमाणु समझौते का हिस्सा बना रहेगा।अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का कहना है कि ईरान परमाणु समझौते का गलत इस्तेमाल कर रहा है। ईरान उसे मिल रही परमाणु सामग्री का इस्तेमाल हथियार बनाने में कर रहा है। परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल का निर्माण कर रहा है। वह सीरिया, यमन और इराक में शिया लड़ाकों और हिजबुल्लाह जैसे संगठनों को हथियार सप्लाई कर रहा है।