अरुणाचल प्रदेश:भारतीय वायु सेना ने अपना सबसे बड़ा विमान C-17 ग्लोबमास्टर तुतिंग एडवांस्ड लैडिंग ग्राउंड में उतरा।

भारतीय वायुसेना का सबसे बड़ा परिवहन विमान सी-17 ग्लोबमास्टर मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश के तुतिंग में उतरा। यह स्थान चीन से लगी सीमा के निकट है। वायुसेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि सी 17 ग्लोबमास्टर विमान तुतिंग एडवांस्ड लैडिंग ग्राउंड में उतरा।
विमान के श्रेष्ठ प्रदर्शन और पायलटों के उत्कृष्ट कौशल की बदौलत यह मिशन निर्बाध रूप से संपन्न हुआ। अमरीका निर्मित इस विमान का चीन की सीमा के निकट उतरने काफी महत्व है क्योंकि वायुसेना रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण सीमावर्ती राज्यों में अपनी संपूर्ण गतिविधियों को मजबूत बना रही है।

Leave A Reply