अहमदाबाद : चार मंजिला इमारत ढही
फिलहाल मलबे से दो लोगों को निकाला जा चुका है। राहत और बचाव कार्य के लिए स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें लगी हुई हैं
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : गुजरात के अहमदाबाद में रविवार रात चार मंजिला इमारत ढहने से बड़ा हादसा हो गया।इमारत के मलबे में 10 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल मलबे से दो लोगों को निकाला जा चुका है। राहत और बचाव कार्य के लिए स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें लगी हुई हैं। बताया जा रहा है कि इमारत में दरार के चलते शनिवार को ही बिल्डिंग को खाली कर दिया गया था। बिल्डिंग 40 साल पुरानी बताई जा रही है।गुजरात के गृह मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने कहा है कि रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए म्युनिस्पल कारपोरेशन, राज्य सरकार, दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीमें लगी हुई हैं। आवश्यक मशीनरी को मौके पर तैनात कर दिया गया है।