आज समाप्त हो सकती है कर्नाटक की राजनीतिक उथल पुथल,BJP को साबित करना होगा बहुमत

कर्नाटक की सियासी जंग के शनिवार को खत्म होने के आसार हैं

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : कर्नाटक की सियासी जंग के शनिवार को खत्म होने के आसार हैं। कर्नाटक की ढाई दिन की येद्दयुरप्पा सरकार के लिए शनिवार का दिन काफी अहम हैं। राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी भाजपा को अब विधानसभा के पटल पर भी बहुमत साबित करना होगा। सुबह 11 बजे विधानसभा का सत्र शुरू हो गया है। सभी निर्वाचित विधायकों को विधानसभा में शपथ दिलाई जा रही है।येद्दयुरप्पा और सिद्धरमैया ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली है। बताया जा रहा है कि यह प्रक्रिया शाम 4 बजे तक चल सकती है। इसके बाद बीएस येद्दयुरप्पा भाषण देंगे और विधायकों से विश्वास मत की मांग करेंगे।बता दें कि सत्र की शुरुआत प्रोटेम स्पीकर केजी बोपैया द्वारा नव निर्वाचित विधायकों के शपथ दिलाने ने हुई। प्रोटेम स्पीकर शाम 4 बजे विश्वासमत के दौरान सदन की कार्यवाही की अध्यक्षता करेंगे। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार शाम 4 बजे विधानसभा में फ्लोर टेस्ट का आदेश दिया था। हालांकि भाजपा ने एक हफ्ते का वक्त मांगा था।इस बीच कांग्रेस और जेडीएस को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। शीर्ष न्यायालय ने प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति को लेकर दायर याचिका को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने कहा है कि बोपैया प्रोटेम स्पीकर बने रहेंगे और शनिवार शाम 4 बजे वो ही बहुमत परीक्षण कराएंगे। हालांकि पारदर्शिता को बनाए रखने के लिए शक्ति परीक्षण का लाइव टेलीकास्ट होगा।

Leave A Reply