इमरान के मंत्री के बिगड़े बोल- भारत के दोस्तों पर पकिस्तान दागेगा मिसाइल।
पाकिस्तानी मंत्री ने कहा कि जो देश कश्मीर मसले पर पाकिस्तान की जगह भारत का समर्थन कर रहे हैं।उन्हें दुश्मन माना जाएगा।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : पाक की ओर से एक बार फिर गैर-जिम्मेदाराना बयान दिया है। पाकिस्तान में इमरान खान सरकार के एक मंत्री ने भारत को एकबार फिर परमाणु युद्ध की धमकी दी है। साथ ही कहा है कि जिस भी देश ने कश्मीर मसले पर भारत का समर्थन किया, उसपर पाकिस्तान मिसाइल से हमला करेगा, इतना ही नहीं उसे पाकिस्तान का दुश्मन माना जाएगा। कश्मीर और गिलगित-बाल्टिस्तान मामलों के मंत्री अली अमीन गंडापुर ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में कहा, ‘अगर भारत के साथ कश्मीर को लेकर तनाव बढ़ता है तो पाकिस्तान युद्ध के लिए मजबूर हो जाएगा। इसके साथ ही पाकिस्तानी मंत्री ने कहा कि जो देश कश्मीर मसले पर पाकिस्तान की जगह भारत का समर्थन कर रहे हैं, उन्हें दुश्मन माना जाएगा। उन देशों पर मिसाइल दागी जाएगी।’
पाकिस्तान की पत्रकार नायला इनायल ने इमरान खान के मंत्री के भड़काऊ भाषण के वीडियो का एक हिस्सा ट्वीट किया, इसमें वह विवादित टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं। कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तानी मंत्री की ये बयानबाजी ऐसे समय में आई है जब पाकिस्तान इस मामले को लेकर वैश्विक स्तर पर मुंह की खा चुका है। पाकिस्तान पूरी तरह तिलमिलाया हुआ है। कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद कश्मीर पर रोना रोने वाले पाकिस्तान ने भारत के साथ द्विपक्षीय संबंध खत्म कर दिए हैं। कश्मीर मुद्दे पर जहां पाकिस्तान को इक्का-दुक्का देशों का समर्थन मिल पाया, वहीं भारत को सार्क देशों और अरब देशों समेत पूरी दुनिया का समर्थन मिला। भारत ने हमेशा कश्मीर को अपना आंतरिक मामला बताया है, लेकिन पाकिस्तान कश्मीर पर अपनी हार से इस कदर बौखलाया हुआ है कि वह बार-बार भारत को परमाणु हमले की धमकी दे रहा है। 27 सितंबर को न्यूयॉर्क में UNSC में अपने संबोधन में भी इमरान खान का 50 मिनट का भाषण सिर्फ कश्मीर के इर्द-गिर्द था। उस दौरान भी इमरान ने भारत को परमाणु हमले की धमकी दी थी। इमरान ने कहा था कि परमाणु युद्ध की स्थिति में गंभीर परिणाम झेलने होंगे।इमरान ने कहा था कि अगर दोनों देशों(भारत और पाकिस्तान) के बीच पारंपरिक युद्ध शुरू होता है तो कुछ भी हो सकता है। एक देश अपने पड़ोसी से सात गुना छोटा है कि वह क्या करेगा – या तो अपनी आजादी के लिए आत्मसमर्पण करेगा या युद्ध करेगा।