उड़ान भरने से पहले रनवे पर फिसला जेट एयरवेज का विमान !

एयरलाइन के अनुसार, इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा, सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : रियाध से मुंबई जाने वाली जेट एयरवेज का विमान शुक्रवार को रनवे पर फिसल कर आगे चला गया। विमान में करीब 150 लोग सवार थे। एयरलाइन के अनुसार, इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा, सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। घटना की जांच की जा रही है।यह घटना उड़ान संख्या 9डब्ल्यू523 के साथ हुई। विमानन कंपनी यात्रियों के लिए वैकल्पिक यात्रा व्यवस्था कर रही है। जेट एयरवेज ने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) को इसकी जानकारी दी। हालांकि, इस घटना के बाद विमानन कंपनी की अन्य सभी सेवाएं पहले की तरह जारी हैं।एयरलाइन ने बताया, ‘142 यात्रियों व 7 क्रू सदस्‍यों के साथ हमारा विमान 9डब्ल्यू523 रियाध एयरपोर्ट पर फिसल गया। सभी सवार यात्रियों व क्रू के सदस्‍यों को सुरक्षित निकाल कर रियाध एयरपोर्ट के भीतर टर्मिनल बिल्‍डंग में ले जाया गया।‘एएनआइ के अनुसार, रनवे पर पायलट को कोई वस्तु दिखी जिसके बाद उसने टेक ऑफ नहीं करने का निर्णय लिया। इस क्रम में उसने विमान को रोकने के लिए तेजी से ब्रेक ले लिया और विमान फिसल कर रनवे से आगे चला गया।

Leave A Reply