नई दिल्लीः बुधवार को उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी के सम्मान में हुए बिदाई समारोह में लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन द्वारा डिनर पार्टी आयोजित की गई. इस समारोह में संसद के सभी मंत्रियों और विपक्षी नेताओं के लिए खास डिनर का इंतजाम किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी समारोह में मौजूद थे. बहरहाल डिनर आयोजन को लेकर एक खास जानकारी सामने आई है. डिनर में खाने के लिए सिर्फ शाकाहारी खाना बनवाया गया था. सम्मान समारोह में सभी ने वेज खाने का लुत्फ उठाया, क्योंकि नॉन-वेज खाने का इंतजाम किया ही नहीं गया था.
टीएमसी सांसद डेरिक ओ ब्रायन ने इसकी जानकारी ट्वीट के जरिए दी. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि खाने के लिए सिर्फ वेज खाना ही था और वह घर जाकर मछली खाएंगे. ब्रायन ने ट्वीट कर लिखा, “लोकसभा स्पीकर की ओर से उप-राष्ट्रपति के सम्मान में डिनर के आयोजन में मौजूद हूं. सभी मंत्री, विपक्षी नेता भी मौजूद हैं. खाने में सिर्फ वेज! घर पहुंच कर फिश करी खाऊंगा.”