मुम्बई: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने आय के अधिक संपत्ति को लेकर एक पुलिस कांस्टेबल एवं उसकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस कांस्टेबल के पास 2.77 करोड़ रूपए की अज्ञात की संपत्ति पाई गई.
एसीबी को पुलिस कांस्टेबल नितिन श्रीरंग गायकवाड़ के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत मिली थी जिसके बाद उसने जांच शुरू की. गायकवाड़ जनवरी, 2008 से नवंबर 2014 तक पुलिस की सुरक्षा शाखा में तैनात थे.
जांच में खुलासा हुआ है कि गायकवाड़ की संपत्ति वैध श्रोत से उनकी आय से 883 फीसदी अधिक पाई गई है.