कश्मीर : शोपियां में थाने पर बुर्का पहने आतंकियों ने किया हमला, पुलिस का जवान शहीद
आतंकी सिपाही की राइफल लेकर जंगल में भाग गए। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया है।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : जम्मू-कश्मीर के शोपियां में रविवार सुबह बुर्के में आए आतंकियों ने एक थाने पर हमला कर दिया। आतंकियों ने ग्रेनेड फेंके और फायरिंग की। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने भी उन्हें माकूल जवाब दिया। मुठभेड़ के दौरान सिपाही साकिब मोहिउद्दीन को गोली लगी, जिसकी अस्पताल में मौत हो गई। आतंकी सिपाही की राइफल लेकर जंगल में भाग गए। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया है। उधर, बीएसएफ जवानों ने शनिवार रात तंगधार सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम की। सेना के मुताबिक, आतंकियों को एलओसी पार कराने के लिए पाकिस्तानी सैनिकों ने बिना उकसावे के फायरिंग शुरू की। इसका बीएसएस जवानों ने माकूल जवाब दिया। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सुरक्षाबलों ने 28 सितंबर को अनंतनाग और बड़गाम में आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाया था। मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर आसिफ मलिक समेत तीन आतंकी मारे गए। इस दौरान 19 राष्ट्रीय राइफल के जवान हैप्पी सिंह शहीद हो गए थे। तीन जवान को गोली लगी थी।