गन्ना किसानों को लेकर प्रियंका और योगी आदित्यनाथ के बीच ट्विटर पर शुरू हो गया युद्ध
ट्वीट में प्रियंका ने उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों के बकाए के भुगतान की समस्या का जिक्र किया। इसके थोड़ी ही देर बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पलटवार करते हुए अपने ट्वीट में प्रियंका से सवाल पूछ लिया।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने रविवार को अपने एक ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी की योगी सरकार पर हमला किया। इस ट्वीट में प्रियंका ने उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों के बकाए के भुगतान की समस्या का जिक्र किया। इसके थोड़ी ही देर बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पलटवार करते हुए अपने ट्वीट में प्रियंका से सवाल पूछ लिया। योगी ने एसपी और बीएसपी पर भी निशाना साधा।