(न्यूज़ लाइव नाऊ) : गुजरात के सौराष्ट्र में एक शिविर में भीषण आग लगने की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मरने वालों में तीनों ही लड़किया शामिल हैं। बताया जा रहा है कि आग सौराष्ट्र के उपलेटा प्रांसला स्वामी धर्म बंधुजी के शिविर में लगी है।
कई लोगों के बुरी तरह से झुलस जाने की खबरें भी आ रही हैं, जिन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और बचावकर्मी भी लोगों को बाहर निकालने में जुट गए हैं। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्केट लगने की वजह से लगी है।