गोवा में आज से ब्रिक्स सम्मेलन, भारत और रूस के बीच होंगे कई अहम समझौते

News Live NOw

पणजी: ब्रिक्स सम्मेलन आज से गोवा के पणजी में शुरू हो रहा है। आज भारत और रूस के बीच कई समझौते होने हैं। आज 11 बजे पीएम मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच मुलाकात होनी है। ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति गोवा पहुंच चुके हैं लेकिन रूस के राष्ट्रपति घने कोहरे की वजह से तय वक्त से 9 घंटे देरी से गोवा पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने के लिए शुक्रवार शाम गोवा पहुंचे चुके हैं। बेनाउलिम स्थित फाइव स्टार रिजार्ट में सम्मेलन होगा।पीएम मोदी और पुतिन आज शाम साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए आज सुबह गोवा पहुंचे। इस सम्मेलन में बिम्सटेक देशों के साथ-साथ ब्रिक्स देशों के सदस्य देश भी शामिल होंगे। विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह ने आईएनएस हंसा एयरबेस पर जुमा की अगवानी की। राष्ट्रपति जुमा को बाद में सड़क मार्ग के जरिए बेनौलिम में एक 5 स्टार होटल ले जाया गया जहां वह शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। गुजरात की राज्यपाल मृदुला सिन्हा, मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर एवं उप मुख्यमंत्री फ्रांसिस डिसूजा ने मोदी की अगवानी की थी। प्रधानमंत्री बाद में दक्षिण गोवा के बेनौलिम गांव में स्थित रिसॉर्ट में गए जहां शिखर सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।

सेना के अड्डे में सूत्रों ने बताया कि रूस के राष्ट्रपति को पहले डाबोलिम हवाईअड्डे के पास स्थित आईएनएस हंसा अड्डे पर देर रात एक बजे उतरना था लेकिन इलाके में घने कोहरे के कारण उनके आगमन में देर हो गई। ऐसा माना जा रहा था कि उनका विमान देर रात तीन बजे उतरेगा लेकिन बाद में इसके समय में परिवर्तन करके सुबह सात बजे किया गया लेकिन विमान सात बजे भी नहीं पहुंच पाया। सुरक्षा कारणों से यह जानकारी नहीं दी गई कि उनके विमान का मार्ग परिवर्तित करके उसे कहां भेजा गया है। आईएनएस हंसा अड्डे से लेकर बेनौलिमा गांव में शिखर सम्मेलन के परिसर होटल तक के मार्ग में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। केंद्र सरकार एवं गोवा सरकार के कई अधिकारी भी रूस के राष्ट्रपति का स्वागत करने के लिए कल रात से आईएनएस हंसा अड्डे पर डेरा डाले हुए हैं।

गोवा जाने से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट में कहा था, ‘अगले कुछ दिन में, भारत आठवें ब्रिक्स और पहले ब्रिक्स-बिमस्टेक सम्मेलन के लिए वैश्विक नेताओं की मेजबानी करेगा।’ उन्होंने कहा, ‘मैं प्रमुख वैश्विक एवं क्षेत्रीय चुनौतियों पर चीन, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील और रूस के नेताओं से लाभदायक बातचीत करने को लेकर आशान्वित हूं।’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘इस साल ब्रिक्स अध्यक्ष के रूप में भारत मजबूत आर्थिक एवं लोगों के संबंधों पर जोर देता है। इससे हमें बहुत लाभ होगा।’ मोदी ने कहा, ‘भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत कर भारत सम्मानित महसूस करता है जो गोवा में होगा।’ उन्होंने कहा, ‘हम द्विपक्षीय दौरे के लिए ब्राजील के राष्ट्रपति का भी स्वागत करते हैं जो ब्राजील के साथ सहयोग के नये क्षेत्र खोलेगा।’

Leave A Reply