छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमला, IED ब्लास्ट में 4 BSF जवानों समेत 6 घायल

​छत्तीसगढ़ में माओवादियों ने बीजापुर जिले में एक IED ब्लास्ट को अंजाम दिया है। ब्लास्ट में कई बीएसएफ जवान और दूसरे लोग घायल हुए हैं। मुठभेड़ अभी जारी है। ​छत्तीसगढ़ में माओवादियों ने बीजापुर जिले में एक IED ब्लास्ट को अंजाम दिया है। ब्लास्ट में कई बीएसएफ जवान और दूसरे लोग घायल हुए हैं। मुठभेड़ अभी जारी है। छत्तीसगढ़ में माओवादियों ने एक बार फिर सुरक्षाबलों पर हमले को अंजाम दिया है

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : छत्तीसगढ़ में माओवादियों ने एक बार फिर सुरक्षाबलों पर हमले को अंजाम दिया है। राज्य के बीजापुर जिले से कुछ दूर एक IED ब्लास्ट हुआ है, जिसमें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 4 जवान घायल हो गए हैं। उनके अलावा एक डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और एक आम नागरिक भी इस हमले में जख्मी हुआ है। बताया जा रहा है कि इलाके में अभी मुठभेड़ जारी है। बता दें कि पहले चरण के मतदान के दौरान भी बीजापुर में सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी।
उन्होंने बताया है कि सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ स्थल पर फायरिंग जारी है। हालांकि, स्थिति कंट्रोल में है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा के लिए चुनाव हो रहे हैं। सोमवार को पहले चरण के मतदान के दौरान भी नक्सलियों से मुठभेड़ हुई थी। बीजापुर जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और नक्सलियों के बीच हुई अलग-अलग मुठभेड़ में सीआरपीएफ के दो अधिकारी समेत पांच सुरक्षाकर्मी घायल हुए थे। वहीं मतदान वाले दिन ही सुरक्षाबलों से मुठभेड़ के दौरान 7 नक्सलियों को मार गिराया गया था।
बता दें कि नक्सलियों की मतदान बहिष्कार की धमकी को ठेंगा दिखाते हुए बड़ी तादाद में लोगों ने वोट डाले थे। नक्सल प्रभावित इलाके में हुए चुनाव में 76 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है। सोमवार को 18 सीटों पर हुई वोटिंग में 76.28 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें सबसे अधिक डोंगरगांव में 85.15 फीसदी मतदाताओं और सबसे कम बीजापुर में 47.35 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। साल 2013 के विधानसभा चुनाव में इन 18 सीटों में 75.93 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।

Leave A Reply