छत्तीसगढ़ : राजनांदगांव में सड़क हादसा, 11 की मौत

दुर्घटना के बाद हाइवे पर जाम लग गया है।बताया जा रहा है कि दोनों ही वाहन बहुत तेज रफ्तार में थे, टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में रविवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि डोंगरगढ़ जा रही एक कार हाइवे पर ट्रक से टकरा गई। जिसमें कार में सवार एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत हो गई। घटना ओवरटेक करने की वजह से हुई। नवरात्र की वजह से यह हाइवे वनवे था। हादसे में घायल लोगों को मनकी अस्पताल में भेजा गया है। दुर्घटना के बाद हाइवे पर जाम लग गया है।बताया जा रहा है कि दोनों ही वाहन बहुत तेज रफ्तार में थे, टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में भिलाई का रहने वाले एक परिवार के लोग बैठे थे, जो डोंगरगढ़ से दर्शन कर लौट रहे थे। घटना के बाद रास्ते से गुजर रहे लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को इसकी सूचना दी। बड़ी मशक्कत के बाद कार से घायलों और शवों को बाहर निकाला गया।

Leave A Reply