जम्मू कश्मीर में बिगड़ेगा मौसम ,13-14 मार्च को बारिश के आसार

(न्यूज़ लाइव नाउ ) :रियासत में चढ़ते पारे से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग श्रीनगर के अनुसार 12 मार्च से मौसम बिगड़ने के आसार हैं। इसमें 13-14 मार्च को जम्मू और कश्मीर के कई इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी होगी।

इसका असर 15 मार्च तक रहेगा। मौसम के लगातार साफ रहने से जम्मू में दिन का पारा सामान्य से 2.4 डिग्री चढ़कर 28.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। घाटी के सभी जिलों में भी दिन का तापमान सामान्य से 5-7 डिग्री ऊपर चल रहा है।

श्री माता वैष्णो देवी के आधार शिविर कटड़ा में दिन का तापमान सामान्य से 3.2 डिग्री चढ़कर 26.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। संभाग में दिन के साथ रात के न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है। जम्मू में तपिश के साथ उमस बढ़ी है।

कश्मीर में अमूमन ठंडे रहने वाले श्रीनगर, पहलगाम, गुलमर्ग में भी दिन का पारा सामान्य से ऊपर चल रहा है। राज्य में न्यूनतम माइनस 5.2 डिग्री सेल्सियस पारे के साथ कारगिल सबसे सर्द रहा। लेह में न्यूनतम माइनस 2.8, गुलमर्ग में माइनस 3.0, पहलगाम में माइनस 2.1 तापमान रहा।

Leave A Reply