जिसको इस्‍तीफा मांगना है मांगता रहे, हमने अच्‍छा काम किया : खट्टर

नई दिल्‍ली : हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को दिल्‍ली में बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह से मुलाकात की. पंचकूला की विशेष सीबीआई कोर्ट की तरफ से साध्‍वियों से रेप के मामले में राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के सीएम खट्टर और अमित शाह की यह पहली मुलाकात है. आपको बता दें कि शुक्रवार को राम रहीम के खिलाफ आए फैसले के बाद हरियाणा में हिंसा भड़क गई थी. इसमें अब तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 250 लोगों की मौत हो गई थी. दिल्‍ली, उत्‍तर प्रदेश और पंजाब में भी इसका असर देखा गया था.

फैसला आने से पहले पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने सुरक्षा व्‍यवस्‍था को लेकर सरकार को फटकार लगाई थी. इसके बावजूद भी राज्‍य में हुई हिंसक घटनाओं में लोगों को जान गंवानी पड़ी. इस पूरे मामले के बाद खट्टर सरकार विपक्षियों के निशाने पर आ गई थी. विपक्षी पार्टियों ने सीएम खट्टर पर हमला बोलते हुए इस्‍तीफे तक की मांग कर दी थी. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी अध्‍यक्ष से हुई मुलाकात में दोनों नेताओं ने हरियाणा के हालात पर चर्चा की.

मुलाकात के बाद मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि इस पूरे मामले में हमारी सरकार ने काफी संयम से काम किया. उन्‍होंने कहा कि इस बारे में पार्टी अध्‍यक्ष ने जानकारी मांगी थी, हमने दे दी है. उन्‍होंने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि हम अपने काम से पूरी तरह संतुष्‍ट हैं. जिसको इस्‍तीफा मांगना है वो मांगता रहे, हमने अच्‍छा काम किया है. उन्‍होंने कहा कि इस पूरे मामले में हमने कोर्ट के आदेश का पालन किया है.

गौरतलब है कि पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत की तरफ से राम रहीम को रेप के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद उनके समर्थक हिंसा पर उतारू हो गए थे. राम रहीम के समर्थकों ने उन्‍हें दोषी ठहराए जाने के बाद करीब 100 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था, जिसके बाद करीब 36 लोगों की मौत हो गई थी और 250 लोग जख्‍मी हो गए थे. इसके बाद सोमवार (28 अगस्‍त ) को राम रहीम को सीबीआई जज की तरफ से 20 साल की सजा सुनाई गई. राम रहीम के जेल जाने के बाद उससे जुड़े कई चौकाने वाले खुलासे हुए हैं.

Leave A Reply