(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) :शिमला : जुब्बल उप प्रघान ग्राम पंचायत भोलाड राम लाल के पास करीब 2 साल से मजदुरी कर रहा नरेश (नेपाली) फंदे पर झूल गया। बीती शाम अपने ही मालिक की पिकअप गाडी से फंदा लगा कर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली है। सूचना के मुताबिक कुछ समय से मृतक नरेश नेपाली बहुत अधिक नशा करने लग गया था।पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में कर लिया है। थाना प्रभारी जुब्बल ने मौके पर पहुंचकर कार्यवाही अमल मे लाई है। आज शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।