ट्रंप ने रद कि मलेशिय में होने जा रही किम के साथ वार्ता
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शिखर वार्ता रद करने के बाद उत्तर कोरिया का रुख और नरम हो गया है
(एनएलएन मीडिया-न्यूज़ लाइव नाऊ) : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शिखर वार्ता रद करने के बाद उत्तर कोरिया का रुख और नरम हो गया है। उत्तर कोरिया का कहना है कि वह अभी भी अमेरिका के साथ वार्ता करने का इच्छुक है। खास बात ये है कि अकड़ के लिए मशहूर उत्तर कोरिया ने अमेरिका के साथ बिना शर्त वार्ता की इच्छा जताई है।उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री किम के ग्वान ने कहा, ‘हम एक बार फिर अमेरिका को कहना चाहते हैं कि हम किसी भी समय किसी भी रूप में आमने – सामने बैठ समस्याओं का समाधान करने को तैयार हैं’।गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के साथ होने वाली शिखर वार्ता टाल दी है। दोनों नेताओं के बीच 12 जून को सिंगापुर में मुलाकात होनी थी। इस प्रस्तावित मुलाकात पर दुनिया भर की निगाहें टिकी थीं।उत्तर कोरियाई नेता को भेजे गए पत्र में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है, ‘हाल के बयानों में आपने गुस्सा और दुश्मनी का इजहार किया है। इसी को देखते हुए इस समय हम दोनों की मुलाकात उचित नहीं है।’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने इसे ‘अवसर खो देना’ बताते हुए कहा है कि उन्हें अभी भी किसी दिन किम से मुलाकात की उम्मीद है।वहीं, उत्तर कोरिया ने अमेरिका के इस फैसले को अफसोसजनक बताया। ज्ञात हो कि उत्तर कोरिया की ओर से अमेरिका के उपराष्ट्रपति को लेकर टिप्पणी की गई। जिसके बाद ट्रंप ने वार्ता रद करने का फैसला लिया।