थरूर का बेतुका बयान: कहा- नोटबंदी के बाद अब ‘छिल्लर’ भी मिस वर्ल्ड बन गईं

मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब जीतने पर एक तरफ जहां मानुषी छिल्लर को पूरा देश बधाई दे रहा है, वहीं कांग्रेस के सबसे काबिल नेताओं में शुमार शशि थरूर ने उनकी जीत पर अलग ही अंदाज में प्रतिक्रिया दी है. थरूर ने मानुषी की जीत को भी नोटबंदी से जोड़ दिया है.

कांग्रेस नेता ने इस संबंध में रविवार को एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘करेंसी का विमुद्रीकरण गलती थी. बीजेपी को ये एहसास होना चाहिए कि भारतीय कैश दुनिया पर राज करता है, यहां तक कि हमारी ‘छिल्लर’ भी मिस वर्ल्ड बन गईं.’

हालांकि कुछ देर बाद ही थरूर को अपनी गलती का अहसास हो गया और उन्होंने ट्वीट को डिलीट कर दिया. उसके बाद फिर उन्होंने मानुषी की तारीफ में एक ट्वीट किया.

यानी कांग्रेस सांसद ने मानुषी छिल्लर के सरनेम को करेंसी वाली चिल्लर से जोड़कर नोटबंदी के लिए बीजेपी को घेरने की कोशिश की. हालांकि, ये बात अलग है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मानुषी को खिताब जीतने पर ट्वीट कर बधाई दी है.

गौरतलब है कि मानुषी छिल्लर ने चीन में आयोजित मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में विश्व सुंदरी 2017 का खिताब अपने नाम कर लिया है. मानुषी से पहले 2000 में प्रियंका चोपड़ा ने इस खिताब को भारत के नाम किया था. हरियाणा की मानुषी छिल्लर मेडिकल स्टूडेंट हैं. फर्स्ट रनरअप मिस इंग्लैंड स्टेफनी हिल और मिस मैक्सिको एंड्रिया मेजा को सेकेंड रनर अप बनाया गया.

 

 

Leave A Reply