दिल्ली में हवा और धुंध की खराब होती स्थिति के चलते आज दिल्ली सरकार ने आदेश दिया है कि रविवार तक सभी स्कूल बंद रहेंगे।
स्कूल बंदे होने की जानकारी शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर दी। सिसोदिया ने लिखा है, ‘दिल्ली में हवा की स्थिति बिगड़ रही है। ऐसे में बच्चों के स्वास्थ्य से समझौता नहीं किया जा सकता। रविवार तक दिल्ली के सभी स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए हैं।’
अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘इस आदेश के तहत दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल, सभी क्लासेज, रविवार तक बन्द रहेंगे।’
इस आदेश के तहत दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल, सभी क्लासेज, रविवार तक बन्द रहेंगे। https://t.co/28a2G0rIMW
— Manish Sisodia (@msisodia) November 8, 2017