नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ IUML ने SC में दाखिल की याचिका, कपिल सिब्बल लड़ेंगे केस।

स्लिम लीग के 4 सांसदों की तरफ से याचिका दाखिल हुई है।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) :   नागरिकता संशोधन  पर विवाद बना हुआ है। नागरिकता संशोधन विधेयक (CAB) के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल हो गई है। इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) के चार सांसदों ने अपनी याचिका में कहा कि धर्म के आधार पर वर्गीकरण की संविधान इजाजत नहीं देता।  मुस्लिम लीग के 4 सांसदों की तरफ से याचिका दाखिल हुई है। मुस्लिम लीग के सांसद पीके कुनहालकुट्टी ने बिल का विरोध करते हुए कहा कि हमने कल बुधवार को संसद से पास नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ केस फाइल कर दिया है। IUML द्वारा यह याचिका दायर हुई है लेकिन सरकार ने यह स्पष्ट किया है कि इस बिल भारतीय मुस्लिमों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

Leave A Reply