पद्मावती को सेंसर बोर्ड ने दिया दूसरा झटका

मुंबई; फिल्म पद्मावती के सर्टिफिकेशन की प्रक्रिया में तेजी लाने की फिल्म निर्माताओं की मांग को सेंसर बोर्ड ने खारिज कर दिया है। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड का कहना है कि पद्मावती की तय नियमों और आवेदनों की क्रम संख्या के मुताबिक ही समीक्षा की जाएगी। रानी पद्मिनी पर आधारित संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती इन दिनों विवादों में घिरी हुई है।

राजपूत करणी सेना समेत कई राजनीतिक दलों से जुड़े नेता फिल्म में पद्मिनी के कथित आपत्तिनजक चित्रण में बदलाव की मांग कर रहे हैं।फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे संगठनों का आरोप है कि इस मूवी में ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ की गई है। संगठनों का कहना है कि मूवी में सपने के एक दृश्य में अलाउद्दीन और पद्मावती को आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया है। हालांकि फिल्म के निर्माता संजय लीला भंसाली लगातार इस बात को खारिज कर रहे हैं।

बता दें कि पहले पद्मावती को 1 दिसंबर को रिलीज किया जाना था, लेकिन अब निर्माता खुद ही इस तारीख से पीछे हट चुके हैं। इस बीच सेंसर बोर्ड ने पेपरवर्क अधूरा होने की बात कहते हुए फिल्म को वापस निर्माताओं को लौटा दिया है। ऐसे में सेंसर बोर्ड से फिल्म को मंजूरी मिलने में भी देरी हो रही है। पद्मावती के डिस्ट्रिब्यूटिंग प्रड्यूसर Viacom 18 ने कहा कि फिल्म को सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद ही पेश किया जाएगा। प्रड्यूसर ने भरोसा जताया कि फिल्म को रिलीज के लिए सेंसर बोर्ड से जरूरी मंजूरी मिल जाएगी।

Leave A Reply