पाकिस्तान ने फिर की संघर्ष विराम की नापाक हरकत, राजौरी में भारतीय जवान शहीद

(न्यूज़ लाइव नाऊ) : राजौरी के सुंदरबनी इलाके में पाकिस्तान ने फिर से संघर्ष विराम का उल्लंघन किया.पाक गोलीबारी में एक भारतीय जवान शहीद हो गए.शहीद हुए जवान का नाम लांसनायक योगेश मुरलीधर है. पाक को भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है.


लांस नायक योगेश मुरलीधर भड़ाने नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा के लिए सुंदरबनी सेक्टर में तैनात थे. जवाबी कार्रवाई के दौरान योगेश मुरलीधर गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इसके बाद इलाज के बीच वह शहीद हो गए. 28 साल के योगेश मुरलीधर भड़ाने महाराष्ट्र के धुलिया जिले के निवासी थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी हैं.

सेना के मुताबिक योगेश मुरलीधर एक बहादुर सैनिक थे और देश हमेशा उनके बलिदान का आभारी रहेगा. शुक्रवार को ही सेना प्रमुख ने कहा था कि सीमा पर हमने अपनी जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना की उन पोस्टों को निशाना बनाया जाए जहां से आतंकवादियों को मदद मिल रही है. हमारा मकसद पाकिस्तानी पोस्टों को बर्बाद करना रहा है, ताकि उनको दर्द महसूस हो. इसलिए जो कैजुअल्टी पाकिस्तान ने झेली हैं वे हमसे तीन-चार गुना ज़्यादा हैं.



Leave A Reply