नई दिल्ली.सोशल मीडिया में फर्जी तस्वीर पोस्ट कर भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा करने पर ट्विटर ने PAK डिफेंस के वेरिफाइड अकाउंट को सस्पेंड कर दिया। सूत्रों के मुताबिक, कुछ दिन पहले @defencepk नाम के हैंडल से भारतीय स्टूडेंट कंवलप्रीत कौर की फोटोशॉप्ड तस्वीर पोस्ट की गई थी। लड़की ने अपनी फोटो से छेड़छाड़ की शिकायत ट्विटर से की, जिसके बाद ट्विटर ने यह कार्रवाई की। हालांकि, कुछ दिन पहले पाक डिफेंस ने फोटो हटा ली थी। बता दें कि पाकिस्तान पहले भी झूठी तस्वीरों के जरिए भारत की इमेज खराब करने की कोशिश कर चुका है। सितंबर में भी दुनिया के सामने उसके झूठ की पोल खुली थी।
ट्विटर पर PAK ने भारतीय छात्रा के फोटो से की छेड़छाड़, सस्पेंड हुआ अकाउंट
पाकिस्तान हमेशा ही भारत को नीचा दिखाने की कोशिश करता रहता है, लेकिन इस चक्कर में वह अपनी ही बदनामी करवाता है। हाल ही में एक ताजा मामला सामने आया है। ट्विटर पर पाकिस्तान की बेशर्म हरकत देखने को मिली है। दरअसल दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा कंवलप्रीत कौर ने भारत में मॉब लिन्चिंग की घटनाओं पर जून 2017 में चले कैंपेन नॉट इन माय नेम में हिस्सा लिया था। इसी के चलते शनिवार को डिफेंस पीके ने कंवलप्रीत की एक फोटोग्राफ शेयर की थी।
कंवलप्रीत ने अपने ट्विटर हैंडल से हाथों में प्लेकार्ड लिए हुए अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें लिखा था, ‘मैं एक भारतीय नागरिक हूं जो अपने धर्मनिर्पेक्ष संविधान के साथ खड़ी हूं। मैं मुस्लिमों के सांप्रदायिक मॉब लिंचिंग के खिलाफ लिखूंगी।’
पाक डिफेंस नाम के ट्विटर हैंडल से कवलप्रीत कौर की इस तस्वीर को भारत के खिलाफ मॉर्फ कर के इस्तेमाल किया और उसका संदेश बदल दिया। छेड़छाड़ की गई तस्वीर में लिखा था, ‘मैं भारतीय हूं लेकिन मुझे भारत से नफरत है, क्योंकि यह औपनिवेशिक इकाई है जिसने नागा, कश्मीर, मणिपुरी आदि राज्यों पर कब्जा किया है।’ कंवलप्रीत ने इस नापाक हरकत की शिकायत ट्विटर से कर दी, जिसके बाद ट्विटर ने पाक डिफेंस नाम के इस ट्विटर हैंडल को बंद कर दिया।