पाक सुरंग की साजिश का हुआ पर्दाफाश,पाक की ओर से सीमा पर भारी गोलीबारी
सीमा पर सुरंग खोदकर कठुआ के बोबियां इलाके में आतंकियों को घुसपैठ करवाने में सफल रहा पाकिस्तान अपनी करतूत पर पर्दा डालने के लिए भारी गोलाबारी पर उतर आया है
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : पर सुरंग खोदकर कठुआ के बोबियां इलाके में आतंकियों को घुसपैठ करवाने में सफल रहा पाकिस्तान अपनी करतूत पर पर्दा डालने के लिए भारी गोलाबारी पर उतर आया है।सीमा सुरक्षा बल ने सुरंग होने के पुख्ता संकेत मिलने के बाद राज्य के पाकिस्तान से लगती 200 किलोमीटर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरंग निरोधी अभियान छेड़ दिया था। अब सुरंग की साजिश का पर्दाफाश होता देख पाकिस्तान ने सीमा पर हालात खराब कर दिए हैं। सीमा सुरक्षा बल जेसीबी व ट्रैक्टरों की सहायता से फेंसिंग से सटे इलाकों को खोदकर पुष्टि कर रहा है कि नीचे सुरंग तो नहीं है। पाकिस्तान नहीं चाहता है कि भारत को ऐसा कोई सुबूत मिले। सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक केके शर्मा ने पिछले दिनों जम्मू में सीमा पर सुरंग होने की पुष्टि की थी।सीमा सुरक्षा बल जम्मू फ्रंटियर के आइजी राम अवतार भी मानते हैं कि सीमा पर सुरंग भारी गोलाबारी का एक कारण हो सकता है। पूरी सीमा को खंगाला जा रहा है। विशेष तौर पर बोबियां इलाके में सुरंग को तलाशने की मुहिम जारी है। पाकिस्तान नहीं चाहता है कि सीमा पर ऐसा कुछ किया जाए।शुक्रवार को शहीद सीमा प्रहरी सीता राम उपाध्याय को श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद आइजी ने बताया कि हमने गोलाबारी का कड़ा जवाब दिया है, जिससे सीमा पार काफी नुकसान हुआ है। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि फसल कटने के बाद गोलाबारी करना पाकिस्तान की पुरानी रणनीति का हिस्सा है। हमने दुश्मन की साजिश को नाकाम बनाने के लिए पहले से ही तैयारी कर रखी है।जम्मू संभाग में अतंरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल ने पाकिस्तान की सुरंग खोदने की छह साजिशों को नाकाम किया है। इस समय पाकिस्तान की सातवीं सुरंग का पता लगाने के लिए सीमा सुरक्षा बल की मुहिम जारी है। पाकिस्तान गोले दागकर इसमें बाधा डालने की कोशिश कर रहा है।सीमा पर सबसे बड़ी सुरंग का पर्दाफाश 2016 के अंत में हुआ था। पाकिस्तान ने सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में आतंकियों को घुसपैठ करवाने के लिए करीब 80 मीटर लंबी सुरंग खोदी थी। तारबंदी से करीब 35 मीटर आगे भारतीय क्षेत्र में इसका दूसरा मुहाना भी बना दिया गया था। आतंकी इस सुरंग से फेंसिंग के पार आ गए थे, लेकिन सतर्क जवानों से बच नहीं सके। उनके मारे जाने के साथ ही सुरंग का पर्दाफाश हो गया।