पीएम मोदी बोले – ‘मुझे सत्ता की चिंता नहीं, अब घर में घुसकर मारेंगे’

पीएम मोदी ने विपक्षी पार्टियों को निशाने पर लेते हुए कहा कि आपको सवाल पूछने हैं तो मोदी से पूछिए, सेना पर सवाल क्यों उठाते हैं।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुजरात के अहमदाबाद में एक कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने पाकिस्तान में की गई वायुसेना की एयरस्ट्राइक पर हो रही राजनीति पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने विपक्षी पार्टियों को निशाने पर लेते हुए कहा कि आपको सवाल पूछने हैं तो मोदी से पूछिए, सेना पर सवाल क्यों उठाते हैं। उन्होंने कहा मुझे सत्ता की परवाह नहीं है, मुझे मेरे देश की चिंता है और इस देश के लोगों की सुरक्षा की चिंता है। पीएम मोदी अहमदाबाद में चार अस्पतालों का लोकार्पण करने के बाद आयोजित एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘देश का दुर्भाग्य है कि कुछ नेता जो बयानबाजी करते हैं, वही पाकिस्तान के अखबारों में हेडलाइन बनती है। आपको जो सवाल करना है, आलोचना करनी है तो मेरी करिए लेकिन सेना को क्यों गाली देते हो? देश के वीर जवानों को क्यों बदनाम करते हो?’पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘अब हम घर में घुसकर मारेंगे। 40 साल से आतंकवाद हिंदुस्तान के सीने में गोलियां दाग रहा है लेकिन वोटबैंक की राजनीति में डूबे लोग कदम उठाने से डरते थे। मुझे सत्ता की परवाह नहीं है, मुझे मेरे देश की चिंता है। मेरे देश के लोगों की सुरक्षा की चिंता है। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि देशहित में जो भी कदम जरूरी होगा, मैं उठाऊंगा।’

Leave A Reply