फिरोजाबाद में रेप पीड़िता के पिता की हत्या का मामला – दो SHO सहित तीन पुलिसकर्मी हुए निलंबित।
इस मामले में दो प्रभारी निरीक्षक सहित तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक रेप पीड़िता के पिता की हत्याकर दी गई थी। मंगलवार को इस मामले में कड़ी कार्रवाई हुई। इस मामले में दो प्रभारी निरीक्षक सहित तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इससे पहले आईजी ने पहुंच कर घटना के संबंध में जानकारी ली। इसके साथ ही मुख्य आरोपी पर घोषित इनाम की राशि को बढ़ा दिया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी को पांच टीमें दबिश दे रही हैं।फिरोजाबाद के तिलक नगर में सोमवार रात अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसकी बेटी के साथ छह माह पहले बंधक बनाकर शिकोहाबाद में रेप किया गया था। हत्या के इस मामले में रेप के मुख्य आरोपी आचमन उपाध्याय सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। हत्याकांड में लापरवाही में एसएसपी सचिंद्र पटेल ने प्रभारी निरीक्षक उत्तर केडी शर्मा, प्रभारी निरीक्षक शिकोहाबाद लोकेंद्र सिंह तथा चौकी प्रभारी कोटला रोड अतेश कुमार को निलंबित कर दिया। साथ ही दुष्कर्म मामले में अब तक पुलिस ने क्या कार्रवाई की इसकी जांच की जा रही है। इसी मामले में जानकारी को आईजी ए सतीश गणेश मंगलवार को फिरोजाबाद पहुंचे। उन्होंने हत्याकांड के बारे में अधिकारियों से जानकारी की। बाद में मृतक के परिवारीजनों से काफी देर तक कई बिन्दुओं पर बातचीत की। बाद में उन्होंने अधीनस्थों को आरोपी की तलाश कर शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। रेप के आरोपी आचमन पर पुलिस ने पहले ही 15000 रुपये का इनाम घोषित किया था। पीड़िता के पिता की हत्या के बाद उस पर इनाम की राशि बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दी गई है। एसएसपी ने बताया कि हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को सर्विलांस व क्राइम ब्रांच सहित पांच टीमें जुटी हुई हैं। जनपद के साथ-साथ गैर जनपद में भी पुलिस की टीमें पहुंच कर उनकी तलाश में जुटी है। एक टीम नोएडा भी गई है।